नमस्कार! आज हम जानेंगे की Zero Down Payment Se Mobile Finance Kaise Kare। बहत दिनों से एक ही मोबाइल चलने में बोरिंग भी लगता है और मोबाइल पुराने हो जाने पर स्लो भी हो जाता है तो उस समय मन में इच्छा जागता है की एक नया मोबाइल लिया जाता तो अच्छा होता पर सभी के पास एक ही बार में पूरा पैसा देने की क्षमता नहीं होता। और आज के समय हर दिन कोई ना कोई नया मोबाइल नया फीचर्स के साथ निकलता जा रहा है और उसे देखते हुए मन में इच्छा और भी ज्यादा जग जाता है।
पर और चिंता करने के जरुरत नहीं है किउंकि आज हम आपको इस लेख में बताएँगे की आप कैसे मोबाइल फाइनेंस कर सकते है, और ऐसे में जीरो डाउन पेमेंट से मोबाइल फाइनेंस का ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऑप्शन के जरिए आप बिना कोई पैसे दिए अपने पसंदीदा मोबाइल फाइनेंस कर सकते है और धीरे-धीरे ईएमआई (EMI) में पैसा चुका सकते है। आइए समझते हैं कि जीरो डाउन पेमेंट से मोबाइल फाइनेंस कैसे करें।
Table of Contents
Zero Down Payment क्या होता है?
Zero Down Payment का मतलब है कि आपको मोबाइल खरीदते समय एडवांस में कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। आप बिना कोई पैसा दिए अपने फोन की पूरी कीमत को ईएमआई में बांट सकते है। इससे आपको एक साथ बहत जियादा पैसा नहीं देना पड़ता है, और आप तुरंत मोबाइल का इस्तेमाल कर पते है पर महीने में आपको EMI देना परता है। आइये अब जानते है की इसका इस्तेमाल करके Mobile Finance कैसे करे
Zero Down Payment Se Mobile Finance Kaise Kare Online
अगर आप जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस करना चाहते है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जैसे की
1. मोबाइल चुनें
सबसे पहले अपने बजट और जरूरत के हिसाब से मोबाइल चुनें। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से मोबाइल सेलेक्ट कर सकते है। आजकल कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart और रिटेल स्टोर्स Zero Down Payment ऑप्शन के साथ मोबाइल फाइनेंस की सुविधा देते है।
2. Finance Partner चुनें
मोबाइल फाइनेंस के लिए आपको एक फाइनेंस पार्टनर की जरूरत होती है, जो आपको ईएमआई पर फोन लेने का ऑप्शन दे। कुछ लोकप्रिय मोबाइल फाइनेंस कंपनी ये है
- Bajaj Finserv EMI Card: इसके जरिए आप बिना डाउन पेमेंट के मोबाइल फाइनेंस कर सकते है और आराम से ईएमआई चुका सकते है।
- HDFC Bank: यह भी Zero Down Payment और EMI के साथ फाइनेंस प्रदान करता है।
- ZestMoney: बिना क्रेडिट कार्ड के सिर्फ साइन अप करके आप ज़ेस्टमनी के माध्यम से मोबाइल फाइनेंस कर सकते है।
- Home Credit: यह Zero Down Payment पर मोबाइल फाइनेंस के विकल्प देता है, ईएमआई की सुविधा के साथ।
3. KYC डॉक्युमेंट्स जमा करें
जब आप मोबाइल फाइनेंस के लिए आवेदन करते है, तो आपको कुछ जरूरी KYC (Know Your Customer) दस्तावेज जमा करने होते है। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ शामिल होते है। इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका फाइनेंस प्रोसेस शुरू होता है।
4. लोन अप्रूवल का इंतजार करें
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका लोन अप्रूव होता है। कई बार अप्रूवल प्रक्रिया केवल कुछ मिनटों की होती है, खासकर जब आप प्रसिद्ध फाइनेंस कंपनियों से आवेदन करते है।
5. EMI प्लान चुनें
जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपको अपने बजट के हिसाब से EMI का कार्यकाल चुनना होता है। आप 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने तक का EMI प्लान चुन सकते है। कम EMI कार्यकाल में ब्याज कम लगता है और ज्यादा कार्यकाल लेने पर थोड़ा अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है।
Zero Down Payment से Mobile Finance करने के फायदे
- तुरंत मोबाइल का मालिकाना हक: आपको एक साथ पूरा पैसा नहीं देना पड़ता, लेकिन मोबाइल का इस्तेमाल तुरंत कर सकते हैं।
- लचीले EMI प्लान: आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार EMI कार्यकाल चुन सकते है।
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं: कई फाइनेंस ऑप्शन ऐसे हैं जिनके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती। केवल बेसिक KYC के जरिए आप फोन फाइनेंस कर सकते है।
- कम ब्याज दरें: आजकल कई फाइनेंस कंपनियां जीरो या कम ब्याज दरों के साथ फोन फाइनेंस का ऑप्शन देती है।
Zero Down Payment Mobile Finance के लिए जरूरी शर्तें
- आवेदक के पास एक नियमित आय का स्रोत होना जरूरी है, चाहे वह सैलरी हो या बिजनेस से होने वाली आय। फाइनेंस कंपनी को आपकी पुनर्भुगतान क्षमता चेक करनी होती है।
- Zero Down Payment पर मोबाइल फाइनेंस करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, ताकि आपको फाइनेंस अप्रूव हो सके।
- मोबाइल फाइनेंस करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18-21 साल होनी चाहिए।
Flipkart Se Mobile Finance Kaise Kare
आज समय Flipkart से सैमसंग, वीवो या फिर कोई भी मोबाइल फाइनेंस करना बहती आसान हो चूका है आइये जानते है Flipkart Se Mobile Finance Kaise Kare step-by-step तो फ्लिपकार्ट से मोबाइल फाइनेंस करने के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Flipkart का App खोलले या वेबसाइट पर चले जाइये।
- उसके बाद अपना मोबाइल को सर्च करे जिस मोबाइल को आप लेना चाहते है जैसे की वीवो, ओप्पो, क्सिओमी इत्यादि।
- अब आपको उसकी वेरिएंट चुन लेना है जैसे की RAM,कलर बगेरा।
- अब आपको अपना पिन कोड डालकर चेक करलेना है की आप जिस जगा पे रहते है उस जगा पे ये डेलिवरी होगा या नहीं।
- उसके बाद “Buy Now” बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको अपना एड्रेस को दाल देना है जिस जगा पे आप रहते है या मोबाइल की डिलीवरी लेना चाहते है।
- उसके बाद आपको मोबाइल की Order Summery दिखाएगा उसे चेक करके “Continue” पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको पूछा जायेगा की आप इस मोबाइल का बॉक्स खोलके डिलीवरी लेना चाहते है या नहीं आपको “Accept & Continue” पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पेमेंट करने के लिए बहत सरे ऑप्शन दिखायेगा उसमे से “EMI (Easy Installments)” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसमे आपको दो ऑप्शन दिखाएगा अगर आप आपके पास Credit Card है तो आप क्रेडिट कार्ड से भी ईएमआई करवा सकते है अगर नहीं है तो “No Cost EMI” ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको आपके EMI का प्लान चुनने के लिए बोलेगा आपको जो भी सही लगे आप उसे चुन सकते है और उसके बाद “Select Plan” बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको अपने debit card डिटेल्स देना है जिस बैंक से आप मोबाइल फाइनेंस करना चाहते है।
- उसके बाद कार्ड डिटेल्स डालने के बाद “Confirm” पर क्लिक करदेना है।
- बस आपका जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फोन्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से हो जायेगा।
- और इस तरह से आप बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल फाइनेंस कर सकते है पर याद रहे आपका EMI सही टाइम से भरना पड़ेगा नहीं तो आपको बैंक के तरफ से दिक्कत आ सकता है।
Note: कोई भी मोबाइल फाइनेंस करने से पहले आप ये देख लेना की आपके पास EMI देने के पैसे है या नहीं अगर आपका कोई भी फिक्स्ड इनकम नहीं है तो आप मोबाइल फाइनेंस करने से पहले अपने बड़े से पूछ कर करना।
बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल ईएमआई (EMI) पे कैसे ले
बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल पर EMI (ईएमआई) लेना आजकल बहुत आसान हो गया है। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बैंकों ने ऐसे विकल्प पेश किए हैं जिनसे आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी मोबाइल को EMI पर खरीद सकते हैं। बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल ईएमआई(EMI) पर लेने के लिए निचे हमने कुछ आसान तरीके दिए है उसे देख सकते है
1. डेबिट कार्ड EMI (Debit Card EMI):
- डेबिट कार्ड से EMI की सुविधा कई बड़े बैंकों द्वारा दी जाती है, जैसे कि HDFC, ICICI, SBI, Axis, आदि।
- आपके बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता होती है और बैंक यह देखता है कि आप नियमित रूप से अपने अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।
कैसे करें:
- किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट (Amazon, Flipkart) पर अपने पसंदीदा मोबाइल को चुनें।
- भुगतान के दौरान EMI विकल्प में “Debit Card EMI” का चयन करें।
- अपना बैंक का डेबिट कार्ड विवरण दर्ज करें और EMI योजना चुनें।
- बैंक आपकी पात्रता की जांच करेगा और यदि आपको स्वीकृति मिलती है, तो आपका मोबाइल EMI पर बुक हो जाएगा।
2. बजाज फिनसर्व EMI कार्ड (Bajaj Finserv EMI Card):
- Bajaj Finserv एक प्रसिद्ध वित्तीय सेवा प्रदाता है जो EMI कार्ड के जरिए बिना क्रेडिट कार्ड के EMI सुविधा देता है।
- इस कार्ड के जरिए आप विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से मोबाइल और अन्य प्रोडक्ट्स को EMI पर खरीद सकते है।
कैसे करें:
- अगर आपके पास बजाज फिनसर्व EMI कार्ड है, तो किसी भी पार्टनर स्टोर या वेबसाइट (Flipkart, Amazon आदि) पर मोबाइल चुनें।
- पेमेंट के समय “Bajaj Finserv No Cost EMI” का ऑप्शन चुने।
- EMI की अवधि चुनें और अपना EMI कार्ड विवरण डालें।
- प्रोसेस पूरी होने पर आपका मोबाइल EMI पर मिल जाएगा।
3. बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now, Pay Later) सेवाएँ:
- Buy Now, Pay Later (BNPL) सेवाएँ बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल खरीदने का एक और लोकप्रिय तरीका हैं। कुछ प्रमुख BNPL सेवाएँ है
- Simpl
- LazyPay
- ZestMoney
कैसे करें:
- BNPL सेवाओं के लिए ऐप डाउनलोड करें और साइन अप करें।
- आपके क्रेडिट स्कोर और अन्य दस्तावेज़ों की जांच के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
- इसके बाद, आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म (Amazon, Flipkart) पर “Buy Now, Pay Later” विकल्प चुन सकते हैं।
- सेवा के अनुसार EMI चुनें और भुगतान करें।
4. UPI EMI:
- UPI (Unified Payments Interface) अब EMI का विकल्प भी प्रदान कर रहा है। कुछ बैंकों और डिजिटल वॉलेट्स ने यह सुविधा शुरू की है।
- इस प्रक्रिया के लिए UPI ID के माध्यम से आप EMI चुन सकते हैं।
कैसे करें:
- मोबाइल खरीदते समय भुगतान पृष्ठ पर “EMI through UPI” विकल्प देखें।
- UPI ID डालें और बैंकों की पेशकश वाली EMI योजनाओं को चुनें।
- प्रक्रिया पूरी करें और UPI से EMI के तहत भुगतान करना शुरू करें।
5. NBFC से EMI (Non-Banking Financial Companies – NBFC):
- कई NBFCs (Non-Banking Financial Companies) भी आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI की सुविधा देती हैं। जैसे कि
- KreditBee
- MoneyTap
- Capital Float
कैसे करें:
- संबंधित NBFC का ऐप डाउनलोड करें और साइन अप करें।
- केवाईसी (KYC) डॉक्यूमेंट्स जमा करें और उनकी जांच पूरी होने पर आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
- इसके बाद आप EMI पर मोबाइल खरीद सकते है।
6. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की EMI सेवाएं (Amazon Pay Later, Flipkart Pay Later):
- Amazon Pay Later और Flipkart Pay Later जैसी सेवाएँ आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल खरीदने का विकल्प देती है।
कैसे करें:
- अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट के ऐप में Pay Later सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- अपनी KYC और अन्य जरूरी जानकारी दें।
- एक बार आपकी Pay Later सुविधा एक्टिवेट हो जाए, आप किसी भी प्रोडक्ट को EMI पर खरीद सकते है।
7. फाइनेंसिंग पार्टनर स्टोर्स (Offline Financing):
- कई ऑफलाइन मोबाइल स्टोर्स भी बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल प्रदान करते है। ये स्टोर्स बजाज फिनसर्व, HDFC, IDFC जैसी फाइनेंसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में होते हैं।
कैसे करें:
- अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जाएं और वहां की फाइनेंसिंग सुविधाओं के बारे में पूछें।
- आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, और अन्य जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
- पात्रता की जांच के बाद, आप बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल खरीद सकते है।
8. नो कॉस्ट EMI (No Cost EMI):
- नो कॉस्ट EMI वह सुविधा है जहाँ आपको ब्याज के बिना EMI चुकानी होती है। कई ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म जैसे Amazon, Flipkart इस विकल्प को बजाज फिनसर्व या बैंकों के माध्यम से देते है।
ध्यान देने योग्य बातें:
- पात्रता: बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर मोबाइल लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर और KYC आवश्यक होता है।
- EMI अवधि और ब्याज दरें: EMI की अवधि और ब्याज दरें अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म और वित्तीय संस्थाओं पर निर्भर करती हैं।
- समय पर EMI भुगतान: EMI भुगतान समय पर करना जरूरी है ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे।
इस प्रकार, बिना क्रेडिट कार्ड के भी आप आसानी से EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं और अपनी भुगतान प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकते है।
क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फाइनेंस कैसे करे
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप बहत आसानी से अपना नया मोबाइल फाइनेंस से ले सकते है और उसे महीने की किस्तों पर चूका सकते है। क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फाइनेंस करने के लिए
- पहले कोई भी मोबाइल के स्टोर पर जाइये और अपना पसंद का मोबाइल चुने।
- उसके बाद दुकानदार से बोलिये की आपको कार्ड से पैसा देना है।
- अब जो भी आपका मोबाइल की कीमत है उसे अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करदे।
- अब आपका मोबाइल का पूरा पेमेंट दुकान दर को मिल जायेगा और आपके क्रेडिट कार्ड से पूरा पैसा काट जायेगा।
- अब आपको अपने उस बैंक के अप्प में चले जाना है जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आप ने इस्तेमाल किया है।
- अब उस app में लॉगिन करने के बाद credit Card सेक्शन में चले जाइये।
- अब आपको ट्रांसक्शन में आपके दिए गए पेमेंट का अमाउंट सामने दिखेगा।
- अब आपको Convert To EMI ऑप्शन पर चले जाना है।
- उसके बाद उस अमाउंट की EMI प्लान चुन लेना है अपने सुभिदा के अनुसार जैसे की 3 महीना, 6 महीना या 12 महीना।
- अब आपको Convert to EMI बटन पर क्लिक करदेना है और आपका क्रेडिट कार्ड से दिए गए मोबाइल का सारा अमाउंट किस्तों (EMI) पे तब्दील हो जायेगा।
- अब हर माहिने क्रेडिट कार्ड में किस्ते (EMI) भरते रहिये टाइम पर और अपना नया मोबाइल का मजा ले।
तो आपको आज पता चल गया की Zero Down Payment Se Mobile Finance Kaise Kare और EMI से मोबाइल कैसे लिया जाता है। इस तरीके से आप कोई भी मोबाइल खरीद सकते है सैमसंग वीवो आईफोन कोई भी। अगर आपको कोई भी दिक्कत आरहा है तो आप हमसे Contact कर सकते है। और इसी तरह के जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।
आप हमारे Whatsapp पर जुड़ सकते है हम यहां पर हर दिन कोई ना कोई जानकारी देते रहते है। अगर आपको इस लिखे से कुछ अच्छा और नया जानकारी मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते है और नया मोबाइल खरीदने का सुझाब दे सकते है। आपको कोनसा मोबाइल फाइनेंस करवाना है हमें कमेंट पर बता सकते है।
धन्यवाद!