नमस्कार! आज हम बताएँगे की आप UPI ID kaise banaye अपने फ़ोन से और कहा कहा से यूपीआई आईडी कैसे बनाते है। आजकल की ज़माने में UPI ID होना बहत जरुरी है किउ की इसके मदद से आप कही पे भी कही से भी किसीको भी आसानी से पेमेंट कर सकते है या ले सकते है। इसको इस्तेमाल करने के लिए मार्किट में बहत सरे अप्प है जैसे की phonepe, gpay, bhim और भी बहत सरे जिसमे आप युपिआई आईडी बना सकते है और २ मिंट पे पैसा वेज सकते हे या ले सकते है। आज हम इस पोस्ट से इसका समाधान करेंगे और सभी Sbi Me Upi ID Kaise Banaye ये भी पता करेंगे पर सबसे पहले हम जानेंगे की UPI ID होता क्या है।
Table of Contents
UPI ID क्या होता है?
UPI (Unified Payments Interface) एक ऐसा सिस्टम है जो आपके बैंक खाते को आपके मोबाइल नंबर से जोड़ता है और आपको किसी भी Online Transaction या तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। यूपीआई का उपयोग विभिन्न एप्लिकेशनों जैसे PhonePe, Google Pay, और BHIM के माध्यम से किया जा सकता है। यूपीआई आईडी एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो आपके बैंक खाते को यूपीआई सिस्टम के साथ जोड़ती है। यह आईडी आमतौर पर आपके मोबाइल नंबर और एप्लिकेशन के नाम के साथ बनाई जाती है, जैसे कि mobile@upi या name@bank. यह आईडी आपको सुरक्षित और सरल तरीके से पैसा भेजने और लेने में मदद करता है अब चलिए जानते है की आप कैसे UPI ID बना सकते है और कोन कोन एप से बनाया जा सकता है।
New UPI ID Kaise Banaye
New UPI ID बनाना बहुत ही आसान है आप विभिन्न एप्स जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM, Paytm और सारे बैंकिंग एप से UPI ID बना सकते हैं। प्रक्रिया जानने के लिए निचे हमारे दिए हुए सेटप्स को अच्छेसे फॉलो करना परेगा। चलिए जान लेते यूपीआई आईडी कैसे बनाये step-by-step
PhonePe UPI ID Kaise Banaye
यहाँ पे हम जानेंगे इंडिया में सबसे जियादा उपयोग होने वाले एप Phonepe UPI ID Kaise Banaye। चलिए जान लेते है step-by-step…
- पहले आपको PhonePe को इंस्टॉल करलेना है
- उसके बाद फोनपे अप्प को अपने फ़ोन में खोल लेना है
- अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कारलेना है
- उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डालदेना है
- अब आपको अपने Bank Account को सर्च करके सेलेक्ट करलेना है।
- उसके बाद यूपीआई पिन सेट करलेना है, जो 4-6 अंकों का नंबर होगा इसे आपको अच्छे से याद रखना होगा।
- अब आपका Phonepe में UPI ID बन चुका है इसे आप Phonepe app के बांए साइड ऊपर प्रोफाइल सेक्शन में जाके देख सकते है, अभी फोनपे की नया अपडेट में आपको आपका Phonepe UPI ID phonpe app ओपेन करतेही सामने दिख जायेगा।
Note: UPI PIN सेट करते समय ध्यान रखे आप जो पिन दल रहे हो यो याद रहे आप एक काम कर सकते हो आप जिस पासवर्ड को हर जगा डालते हो उसे उसे करो ताकि आपको याद रहे पर इस पासवर्ड को किसी से भी शेयर मत करे ।
Sbi UPI ID Kaise Banaye
SBI पर UPI ID बनाना बहती आसान है हर कोई इसे बना सकता है, SBI UPI ID बनवाने के लिए
- सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में SBI Yono app डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें।
- App को ओपन करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब आपके नंबर पर OTP (One-Time Password) उसे डाले।
- उसके बाद अपना MPIN (Mobile Personal Identification Number) सेट करें।
- App के डैशबोर्ड में “यूपीआई आईडी” या “UPI Services” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद “Create UPI ID” या “Add UPI ID” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- UPI ID के लिए एक यूनिक यूजरनाम चूसे करें। आप अपना नाम या कोई भी यूनिक आइडेंटिफायर उसे कर सकते है।
- SBI पर यूपीआई आईडी बनाने के बाद आप अपने UPI ID को शेयर कर सकते है और UPI ट्रांसक्शन्स कर सकते है।
BHIM UPI ID कैसे बनाएं?
BHIM App में UPI ID बनाना बहती आसान है ये एक सरकारी अप्प है जिसमे आपको दूसरे अप्पो से जियादा सुरक्षा मिलता है। चलिए देखलेते है BHIM App से यूपीआई आईडी कैसे बनाते है।
- भीम app में UPI ID बनाने के लिए आपको पहले अपने फ़ोन में BHIM एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करना परे गा और इनस्टॉल करना पड़ेगा।
- अब आपके मुने जेक BHIM App को खोल लेना है।
- अब आपको भासा चुननेको बोले गए आप अपने हिसाब से भासा(Language) पे क्लिक करदेना है।
- अब आपको Terms & Condition और Privacy Policy के ऊपर I hearby accept पे टिक करके दो बार Allow करदेना है।
- अब आपको SIM सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आपका जिस नंबर पर बैंक लिंक्ड है उसे चुन लेना है।
- अब आपके सामने एक Confirm SIM करके एक ऑप्शन आएगा उसे Proceed पे क्लिक करदेना है।
- अब यो ऑटोमेटिक आपका बैंक अकाउंट खोजे गा।
- उसके बाद आपके रजिस्टर किया गया नंबर पे एक OTP आएगा उसे अगर app ने आटोमेटिक दाल देता है तो ठीक है नहीं तो आपको खुद आने वाले OTP डालकर नंबर वेरीफाई करलेना है।
- अब आपको Register New Passcode में 4 अंक का Passcode(Password) दाल देना है जो आपको याद रहे या जो आप सभी जगा पे इस्तेमाल करते है।
- अब आपको आपने बैंक अकाउंट खोज लेना है जो आप इस्तेमाल करना चाहते हो उसपे क्लिक करदेना है।
- अब कुछ देर वेट करना है और बांये साइड ऊपर प्रोफाइल में क्लिक करना है अब निचे आपको आपके मोबाइल नंबर के @upi करके उपि ID दिख जायेगा 9876543210@upi इसके जैसा यही आपका upi ID होगा।
- BHIM App में आपको app खोलतेही ऊपर दिख जाता है।
GPay(Google Pay) पर UPI ID कैसे बनाएं?
GPay गूगल का खुदका एप है जोकि बहत सेफ और सिक्योर है पेमेंट करने के लिए। आप इस आपसे बहत आसानी से अपना UPI ID बना सकते है Google Pay UPI ID बनवाने के लिए
- पहले अपने फ़ोन में Google Play Store या Apple App Store से Google Pay एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करलेना है।
- अब GPay(Google Pay) एप खोलना है और अपने बैंक के साथ लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर से रजिस्टर करलेना है।
- उसके बाद आपके पास OTP आएगा उसे डालकर अपना नंबर वेरीफाई करलेना है।
- अब आपको अपना Bank Account को सर्च करना परेगा।
- उसके बाद अपने बैंक का सेलेक्ट करलेना परेगा।
- अब आपको अपने हिसाब से याद रहेने वाला 4 अंक वाला MPIN Code सेट करना पढ़ेगा (ऐसा पिन कोड इस्तेमाल करे जो आपको याद रहे)।
- अब आपका यूपीआई आईडी(UPI ID) ऑटोमेटिकली जेनरेट हो जाएगा।
- इसे आप दाइने तरफ ऊपर प्रोफाइल में क्लिक करके उसके अंदर देख पाएंगे उसे यहां से कॉपी करके जो आपका UPI ID मांग रहा है पैसे वेजने के लिए उसे भेजदे।
अन्य एप्स पर यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
बताने वाले App के इलाबा आप अन्य एपो से UPI ID बना सकते है ये भी इन जैसे आपके तरहही आसान है। अन्य एप्स से UPI ID बनाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे तरीके से फॉलो करना होगा।
Paytm Par UPI ID Kaise Banaye?
यहाँ पे हम जानेंगे इंडिया में सबसे जियादा उपयोग होने वाले एप Paytm Par UPI ID Kaise Bana सकते है। चलिए जान लेते है step-by-step…
- Paytm एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Paytm एप खोलें।
- यदि आप नए यूजर हैं, तो “Create a New Account” पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्टर करें।
- यदि आपके पास पहले से ही Paytm अकाउंट है, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा, उसे डालकर अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
- एप के होम स्क्रीन पर “UPI” या “Bank Account” का ऑप्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- “Add New Bank Account” या “Link Your Bank Account” का चयन करें।
- अपने बैंक का नाम चुनें। Paytm आपके बैंक खाते को आपके मोबाइल नंबर से लिंक करेगा।
- कुछ सेकंड बाद, आपका बैंक खाता ऑटोमेटिकली लिंक हो जाएगा।
- यूपीआई पिन सेट करने के लिए, “Set UPI PIN” पर क्लिक करें।
- आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी होगी (जैसे कि कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, और CVV)।
- इसके बाद, आपके बैंक खाते के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP डालें और 4-6 अंकों का नया यूपीआई पिन सेट करें।
- बैंक खाता लिंक और यूपीआई पिन सेट करने के बाद, आपका यूपीआई आईडी ऑटोमेटिकली जेनरेट हो जाएगा।
- यह यूपीआई आईडी आपके मोबाइल नंबर और Paytm के नाम से बनेगा, जैसे कि
mobilenumber@paytm
(उदाहरण:9876543210@paytm
). - आप अपने यूपीआई आईडी को “Profile” सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
- अब आप अपने यूपीआई आईडी का उपयोग करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
- ट्रांजैक्शन करते समय आपको केवल यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन की आवश्यकता होगी।
PNB (Punjab National Bank) यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
हार कोई अलग अलग UPI App इस्तेमाल करता है और कुछ लोग सोचते है की UPI ID सिर्फ Phonepe, GPay और PayTM पेही होता है। पर ये बात बिलकुल सही नही है अगर पास PNB bank का app है गोभी आप UPI ID बना सकते हो, आइए देखे ते है PNB App से UPI ID कैसे बना सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करले
- PNB से UPI ID बनाने के लिए पहले आपको PNB का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करलेना है।
- उसके बाद रजिस्टर करलेना है और बैंक अकाउंट जोर लेना है।
- अब आपको पिन सेट करने के लिए बोले उसमे आपका अपने हिसाब से 4 या 6 अंक का पस्सकदे दाल देना है।
- यूपीआई आईडी जेनरेट हो जाएगा।
UPI ID kaisa Hota Hai
यूपीआई आईडी आमतौर पर इस प्रकार होती है
- mobile@upi
- 9876543210@sbi
- name@bank
- phonepe@okaxis
उदाहरण के लिए, यदि आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है और आप PhonePe का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका यूपीआई आईडी हो सकता है 9876543210@okaxis
.
मेरा UPI ID क्या है?
यदि आप अपना यूपीआई आईडी जानना चाहते है तो आप जिस भी एप का उपयोग कर रहे है उसमें जाकर प्रोफाइल या बैंक अकाउंट सेक्शन में जाके देख सकते है। निचे हमने कुछ अप्प का उपयोग करके upi id कैसे देख सकते है यो जान पाएंगे
PhonePe में यूपीआई आईडी कैसे जानें
- Phonepe में upi id जानने के लिए PhonePe एप खोलें।
- प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
- वहां आपका upi id दिख जायेगा।
Google Pay में यूपी आई आईडी कैसे जानें
- Google Pay में upi id जानने के लिए Gpay एप खोलें।
- प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- UPI ID देखने को मिल जाये गा।
BHIM में यूपीआई आईडी कैसे पता करें
- भीम आप में यूपीआई आईडी पता करने के लिए आपको पहले अपना BHIM एप खोलें।
- अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
- यहाँ पर आपको यूपी आई आईडी पता चल जाये गा।
UPI नंबर कैसे पता करें PhonePe पर
- PhonePe एप खोलें।
- मेनू में जाएं और “Bank Accounts” का चयन करें।
- यहां आपका यूपीआई आईडी दिखेगा।
मोबाइल में यूपी आई आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन
- जिस भी यूपी आई एप का उपयोग कर रहे हैं, उसे खोलें।
- प्रोफाइल या बैंक अकाउंट सेक्शन में जाएं।
- आपका यूपीआई आईडी वहां दिख जाएगा।
UPI ID Kaise Banaye Online
ऑनलाइन में UPI ID बनाने के लिए हमने ऊपर अच्छे step by step बताया है उसे अच्छे से परे फिर भी हम आपको quick बता देते है upi id kaise banaye onlie में।
- किसी भी UPI App (PhonePe, Google Pay, BHIM) को डाउनलोड करें।
- रजिस्टर करें और बैंक खाता जोड़ें।
- यूपीआई पिन सेट करें।
- आपका यूपीआई आईडी ऑटोमेटिकली जेनरेट हो जाएगा।
Union Bank Upi Id In Phonepe
फोनपे पर यूनियन बैंक का उपि बनाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा।
- फोनपे ऐप खोलें: अपने स्मार्टफोन में फोनपे ऐप खोलें। अगर ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- लॉगिन करें: अपना फोनपे अकाउंट खोलने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- बैंक अकाउंट जोड़ें:
- होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ “My Money” टैब पर क्लिक करें।
- फिर “Bank Accounts” ऑप्शन चुनें।
- “Add New Bank Account” पर क्लिक करें।
- बैंक का चयन करें:
- लिस्ट में से “Union Bank of India” का चयन करें।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
- वेरिफिकेशन:
- बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
- सफल वेरिफिकेशन के बाद, आपका यूनियन बैंक अकाउंट फोनपे से लिंक हो जाएगा।
- UPI आईडी सेट करें:
- बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद, आपको UPI आईडी सेट करने का विकल्प मिलेगा।
- अपनी मनपसंद UPI आईडी चुनें या डिफ़ॉल्ट UPI आईडी का उपयोग करें।
- UPI पिन सेट करें:
- अगर आपने पहले UPI पिन सेट नहीं किया है, तो इसे सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें और OTP वेरीफाई करें।
अब आपका यूनियन बैंक अकाउंट फोनपे पर UPI के माध्यम से उपयोग के लिए तैयार है। आप इस UPI आईडी का उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
Upi Id Se Account Details Kaise Nikale
आपके मनमे भी कभी कभी आया होगा की Upi Id Se Account Details Kaise Nikale तो UPI आईडी से सीधे बैंक अकाउंट की पूरी Details निकालना संभव नहीं है, क्योंकि यह गोपनीयता और सुरक्षा का उल्लंघन होता है। लेकिन अगर आपको किसी UPI आईडी से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी चाहिए, तो आप निचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
- लेनदेन के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना:
- अगर आप किसी के साथ लेनदेन कर रहे हैं, तो आपको लेनदेन की रसीद में उनके बैंक का नाम और UPI आईडी मिल सकती है।
- भुगतान करने के बाद आपको लेनदेन की पुष्टि में उनके बैंक अकाउंट की कुछ जानकारी दिख सकती है।
- UPI ऐप का उपयोग:
- जिस UPI ऐप का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें ‘चेक बैलेंस’ या ‘व्यू बैंक अकाउंट’ का ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट और UPI पिन की जरूरत पड़ेगी।
- ध्यान रहे, यह तरीका सिर्फ आपके अपने बैंक अकाउंट के लिए काम करेगा, किसी और के अकाउंट की जानकारी आप इस तरह से नहीं पा सकते।
- बैंक स्टेटमेंट:
- अपनी बैंक स्टेटमेंट देखें, जिसमें UPI ट्रांजेक्शन का विवरण हो सकता है।
- आप बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके भी यह जानकारी पा सकते हैं।
- बैंक से संपर्क करें:
- अगर आपको किसी खास लेनदेन पर शक है, तो आप अपने बैंक की शाखा में जाकर उनसे बात कर सकते हैं और जरूरी जानकारी दे सकते हैं।
- बैंक आपको और जानकारी दे सकता है अगर आप सही पहचान और प्रमाण दे सकें।
Note: ध्यान रखें, UPI आईडी से जुड़ी जानकारी को सिर्फ सही और वैध उद्देश्यों के लिए ही प्राप्त करें, ताकि गोपनीयता और सुरक्षा बनी रहे।
तो आज से आपके मन ये सबल नहीं आएगा की UPI ID kaise banaye किउंकि इन सरे तरीको से आप आसानी से अपना upi id बना पाएंगे और देख पाएंगे। यूपीआई आईडी बनाना आज के समय में बहुत आसान हो गया है। यह आपको तुरंत और सुरक्षित तरीके से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। चाहे आप PhonePe, Google Pay, BHIM, या Paytm का उपयोग कर रहे हों, प्रक्रिया लगभग समान है। इस लेख में बताए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। अब आप भी डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में कदम रख सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपको upi id बनाने में कोई इशू आरहा है तो आप आपके bank में जाके उनसे बात करके सुलझा सकते है या फिर जिस एप से upi id banane ki kosis कर रहे हो उस एप के Helpline पर संपर्क करके आप अपना upi id bana पाएंगे। तो अगर आपको इस लेख से कुछ अच्छा और नया जानने को मिला है तप कृपया करके इसे अपने दोस्त और करीबी रिस्तेदारो से sajha(Share) करे और ईसिस तरहके इन्फोर्मटिवे उपायों को जानने के लिए हमारे वेबसाइट पे विजिट करते रहिये। हम हमारे सरे पोस्ट Facebook Whatsapp पे भी चोरते है उसे भी फॉलो कर सकते है उसके लिए आपको वेबसाइट के एकदम निचे जाना परे गा, अगर UPI के अंतर्गत कोई और प्रॉब्लम हो रहा है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है। हम इस जानकारी की सटीकता, पूर्णता और प्रासंगिकता के लिए कोई गारंटी या वादा नहीं करते हैं। किसी भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले, आपको अपने बैंक या संबंधित वित्तीय संस्थान से परामर्श लेना चाहिए। यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट डिटेल्स की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस लेख में दी गई सलाह का पालन करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार की हानि या नुकसान के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे जो इस जानकारी के उपयोग से उत्पन्न हो सकता है।
धन्यवाद!