नमस्कार! आज हम जानेंगे की Upi Transaction ID Se Details Kaise Nikale। आजकल की समय में UPI से पेमेंट करना बहत आसान हो चूका है। पर सुबिधाके साथ साथ कभी कभी गलती से किसी अलग अकाउंट में पेमेंट कर देते है, या फिर हमें Payment की कुछ Details नहीं दिखता है तो हमें पता नहीं चलता है ये कोनसा पेमेंट है या किसको किया है, आपके पास सिर्फ Transaction ID रहता है । आज हम इसका समाधान आपको बताएँगे और सभी UPI Apps जैसेकि PayTm, Gpay, PhonePe Transaction ID se Detaila kaise nikale ये भी पता करेंगे, पर सबसे पहले हम जानेंगे की ये Transaction ID होता क्या है।
Table of Contents
Transaction ID क्या होता है
Transaction ID एक प्रकार की Unique पहचानकर्ता होती है जो हर लेन-देन को अलग करती है। जब हम किसी वेबसाइट से खरीदारी करते हैं या पेमेंट करते हैं, तो हमें एक ट्रांजैक्शन आईडी मिलती है। यह आईडी हमें यह बताती है कि हमारा लेन-देन सफलतापूर्वक हो गया है या नहीं। अगर कभी हमारे पास किसी लेन-देन की समस्या होती है, तो हम इस Transaction ID के माध्यम से समर्थन टीम से संपर्क कर सकते हैं और समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए Transaction ID हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।
Transaction ID Se Details Kaise Nikalte Hai Online
Transaction ID से लेन-देन की Details निकालना बहुत ही सरल है। प्रक्रिया जान ने के लिए निचे दिए हुए सेटप्स को फॉलो करे:
- आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें:
- पहला कदम यह है कि आपको अपने बैंक खाते या लेन-देन की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद, आपको लेन-देन का Details देखने के लिए Transaction Section में जाना होगा।
- Transaction ID को चुने:
- Transaction Section में जाने के बाद, आपको अपनी लेन-देन Transaction की खोज करनी होगी। इसके बाद, आपको अपने Transaction ID को चुनना होगा।
- Details प्राप्त करें:
- Transaction ID को Select करने के बाद, आप अपने लेन-देन की सभी Details प्राप्त कर सकते हैं। यह Details आपको लेन-देन की तिथि, समय, और अन्य जानकारी प्रदान करेगा।
PhonePe Transaction ID Se Details Kaise Nikale
यहाँ हम आज जानेंगे सबसे प्रयोग होने वाली UPI App PhonePe Transaction ID Se Details Kaise Nikal सकते है। तो चलिए देख लेते है Step-by-Step…
- पहले आपको फोनपे ओपेन कर लेना है
- अब आपको नीचे राइट साइड Payment History पे चले जाना है
- अब जिस पेमेंट का Details जानना चाहते है उसके अंदर जाये
- अब आपको Transaction ID दिखे गा उसे कॉपी करले
- अब आपको फोनपे हेल्प सेण्टर में जाना है
- उसमे फोनपे की अधिकारियों से बात करना है
- और अपने जो Transaction ID कॉपी क्या था उसे उहा दाल देना है।
- अब आपको एक टिकट रेज करदेना है
- कुछ देर बाद फोनपे के हेल्प लाइन उस Transaction ID का डिटेल वेज देंगे।
- बस इसतरहा आप PhonePe Transaction ID से डिटेल्स निकल सकते है।
- अगर आपको उनके हेल्पलाइन से कोई रिप्लाई नहीं अत है तो आप PhonePe Helpline Number – 022-68727374 इस नंबर पे सीधा कॉल करके फोनपे की अधिकारियों से बात कर सकते है।
- आपको पहले १ या २ दबाके सही जगा पे जाना है अधिकारियों के साथ बात करने की बटन को दबाना है
- जैसे ही आपका कॉल उनसे कनेक्ट हो जाये तो आप उनसे बात करके अपनी Transaction ID उन्हें बता कर उनसे डिटेल्स पता कर सकते है।
- एक और सरल कपि है Transaction ID का Details जानने का, यो है आपको पहले जिस Transaction ID का डिटेल्स जानना चाहते है उसे कॉपी करे।
- अब गूगल सर्च में टाइप करे Transaction Id Checker
- अब आपके सामने सबसे पहले जो वेबसाइट निकल के आरहा है उसमे चले जाना है
- अब आपको एक Search Box दिखे गा उसमे अपना Transaction ID को पेस्ट करदेना है मतलब दाल देना है
- अब कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपका Transaction ID का सारा डिटेल्स सामने शो हो जायेगा।
PayTm Transaction ID Se Details Kaise Nikale
यहाँ पे हम जानेंगे पेटम transaction id से details कैसे निकले, कभी कभी हम किसी को पेमेंट करके देख नहीं पते है की किसको payment किया है तो उस transaction id की डिटेल्स जानने के लिए हमने निचे आपको step-by-step जानकारी दिया है।
- पहले आपको Paytm app को ओपन कर लेना है
- अब आपको Balance & History करके एक ऑप्शन आएगा उसमे चले जाना है
- अब आप जिस UPI Transaction Id Check करना चाहते है उसे क्लिक करके उसके अंदर चले जाना है
- उसके अंदर आपको UPI Transaction Id देखने को मिले गा और View Payment location कभी एक ऑप्शन आएगा उसके मदद से आप कोनसी जगा पे उस पेमेंट को किये थे यो जान सकते है
- अब एते है UPI Transaction Id पे तो इसके लिए आपको PayTm Helpline Number – 0120-4456-456 में कॉल करना है और आपको उनके दिए गए बटन को दबा के customer Care Executive से बात करनी है और आपका Transaction Id का details जान लेना है।
- आप उस Transaction Id को Pay Again ऑप्शन को सेलेक्ट करके भी उसका नाम ऊपर की तरफ देख सकते है।
UTR Number Se Details Kaise Nikale
आपके मन में भी कभी कभी सवाल अत है की पेमेंट करने के बाद हमें एक UTR Number मिलता है यो किया होता है, तो इसके बारे में यहाँ पे हम जानेंगे की ये उत्तर नंबर किया होता है और इस UTR Number Se Details Kaise Nikal ते है। तो चलिए जान लेते है
UTR number से आप सिर्फ उसी बैंक से डिटेल्स जान सकते है जिस बैंक के माध्यम से आप ने पेमेंट मतलब ट्रांसक्शन किया है। इसकेलिए आपको पहले उस उत्तर नंबर को जान लेना है। तो पहले जान लेते है UTR number kaise pata kare।
- पहले आपने जसि UPI अप्प से ट्रांसक्शन किये हो उसे ओपन करलेना है।
- अब आपको उस अप्प की पेमेंट हिस्ट्री पे चले जाना है।
- आप जिस ट्रांसक्शन की डिटेल्स जानना चाहते है उसपे जाना है।
- यहां पे आपको उस ट्रांसक्शन का उत्तर नंबर देखनेको मिले गा उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है या कही पे लिख लेना है।
- अब आपको उस बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लेना है (हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए आप Google में सर्च करके जान सकते है )
- अब आपको उस बैंक की अधिकारियो से डायरेक्ट बात कर लेना है और उन्हें आपके उस उत्तर नंबर को बताके उसकी डिटेल्स मांग लेना है।
- इसतरहा से आप उत्तर नंबर की डिटेल्स जान सकते है।
Transaction ID Se Ham kiya Kiya jan Sakte Hai
ट्रांसक्शन ईद से हम उस पेमेंट सारा कुछ जान सकते है जैसे की बैंक अकाउंट नाम, रजिस्टर मोबाइल नंबर, एड्रेस और भी कुछ। इसके लिए थोड़ा टाइम लगता है पर अगर आप हमरे दिए गए प्रक्रिय का इस्तेमाल करते है तो आपको बहत आसानी से Details मिल जायेगा। इससे हमें अपनी लेन-देन की व्यावस्था करने में मदद मिलती है।
ट्रांजैक्शन आईडी हमें वित्तीय लेन-देन की समीक्षा करने की सुविधा प्रदान करता है। यह आईडी हमें यह भी बताती है कि ट्रांजैक्शन कब हुआ और कैसे हुआ। इसके बिना, हमें अपनी लेन-देन की स्थिति की समीक्षा करने में कठिनाई हो सकती है। ट्रांसक्शन ईद से आप आपसे किये हुए गलत ट्रांसक्शन को रिफंड कर सकते है।
Transaction ID Se Galat Payment Refund Kaise kare
कही बार गलती से किसी और को पेमेंट करदेने से आपके पैसे बर्बाद हो जाता है , आज से चिंता करने की जरूरत नहीं है यह पे आप जानेंगे की galti se kiye gaye Payment ko kaise Refund kare। इसे जानने के लिए आपको निचे दिए हुए प्रोसेस को अच्छे पर्ण है। चलिए जान लेते है
- पहले आपको गूगल ओपन करलेना है और उसमे सर्च करलेना है “NPCI”(National Payment Corporation of India)।
- अब आपके सामने एक वेबसाइट आएगा https://www.npci.org.in इसमें क्लिक करके इस वेबसाइट चले जाना है।
- अब आपको “Consumer” ऑप्शन पे क्लिक करना उसमे चले जाना है।
- अब आपको UPI Complaint ऑप्शन में क्लिक करके चले जाना है ।
- इसमें क्लिक करतेहि आपके सामने कपाइंट सेक्शन ओपन हो जायेगा।
- आपको कुछ ऑप्शन सो होगा उसमे Nature Of Transaction पे आपको Person to Person को सेलेक्ट करलेना है (अगर आप कसी बयक्ति को पेमेंट किया है तो Person To Person को सेलेक्ट करे और अगर आप किसी मर्चेंट को पेमेंट किया है तो Person To Merchant को सेलेक्ट करे)।
- अब आपको “issue” के सेक्शन में “incorrectly transfer to another account” को सेलेक्ट करलेना है।
- उसके निचे कमेंट में आपको 500 Words के अंदर आपको आपका प्रॉब्लम के बारे में बिस्तर से लिख देना है।
- अब आपको उस Transaction ID को दाल देना है जिसमे प्रॉब्लम हुआ है।
- अब आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है जिसमे से पेमेंट करा गया है मतलब आप जिस बैंक पेमेंट करे हो उसे ।
- अब आपको उस रकम (Amount) को डालना है जो गलती से चली गई है।
- आपको डेट दाल देना है जिस तेरख को आपका पेमेंट गलती से किया गया है।
- आपके पास कोई Email ID हो तो उसे भी दाल देनी है किउकी उसमे आपको रिफंड की जानकारी आएगी।
- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दाल देना है जिस से बैंक link करके रखा हुआ है।
- अब आपको बैंक Statement का PDF Download करके इसमें Upload करदेना है।
- इसके बाद आपको अच्छे से आपके द्वारा दिए गए Details को चेक करलेना है और Submit पर क्लिक करदेना है।
- सबमिट करने के बाद NPCI से आपका इस पेमेंट को चेक किया जायेगा की ये गलती से हुआ है या आपने जान बुझके किया हैउसके बाद 10-15 दिनके बाद आपका पेमेंट आपके बैंक पे रिफंड किया जायेगा।
PhonePe Transaction ID Se Mobile Number Kaise Nikale
अगर आपभी किसी को पेमेंट करदिये हो लेकिन आपको ये पता नहीं चल रहा है की ये किसका अकाउंट है या किसका नंबर है, तो चिंता मत करिये आज हम जानेंगे की transaction id se mobile number kaise निकले। आज हम फोनपे के माध्यम से इसे जानेंगे पर आप घबराये नहीं आप इसी शामे प्रॉसेस को आजमाकर किसी भी अप्प में Transaction ID से Phone Number निकल पाएंगे। तो आइये step-by-step जान लेते है
- सबसे पहले अपने फ़ोन में “PhonePe app’ को ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपको डाइने तरफ निचे ‘Payment History’ पर चले जाना है।
- उसके बाद आप जिस Transaction की Mobile Number जानना चाहते है उसपर क्लिक कर दिजिये।
- अब आपके सामने ऊपर एक ऑप्शन आएगा जिसमे लिखा होगा “Pay Again” उसपर आपको क्लिक करदेना है।
- करने के साथ ही ऊपर नाम के निचे उसका नंबर दिख जायेगा पर अगर नहीं दिख रहा तो
- आपको उसे Call करने की ऑप्शन शो हो गा उसमे क्लिक करते ही उसका नंबर आपके सामने आ जायेगा।
- अगर आप किसी ब्यक्ति की UPI ID में पेमेंट करते हो तो उसके लिए आपको उसे किये गए Transaction पर कहले जाना है
- उसके बाद ऊपर आपको कांटेक्ट save करने की ऑप्शन शो हो गा उसे क्लिक करते ही नंबर सेव करने बलि ऑप्शन शो हो जायेगा जिसमे आप आसानी से Transaction ID के माध्यम से Mobile Number पता कर सकते है।
UPI Se Galat Payment Ho Jaye To Kya Kare
गलत UPI transaction complaint या UPI से गलत Payment हो जाये तो सबसे पहले उस ब्यक्ति से संपर्क करने की कोसिस करे अगर संपर्क नहीं कर पारहे तो जल्दी से अपने UPI APP में Help ऑप्शन पर जेक उनसे बात करे या मैसेज करे और आपका ट्रांसक्शन की डिटेल्स उन्हें अच्छे तरीके से बताये (जैसे Transaction ID, UTR Number, Transaction की समय और तारीख) तो आपका पैसा बापस मिल सकता है। हमने निचे अच्छे कुछ तरीको के बारे में बताये हैं उसे जानिए
यदि आपने गलत व्यक्ति को पैसे भेज दिए हैं और आप उस व्यक्ति को जानते हैं, तो तुरंत उनसे संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं। हो सकता है वह व्यक्ति आपके पैसे वापस कर दे। अपनी बैंक की कस्टमर केयर सेवा से तुरंत संपर्क करें। आपको अपनी पेमेंट डिटेल्स (जैसे UTR नंबर, समय और तारीख) उन्हें देनी होगी। बैंक आपको गाइड करेगा कि आगे क्या करना है। SBI कस्टमर केयर नंबर 1800 11 2211, HDFC कस्टमर केयर नंबर 1800 22 4060, ICICI कस्टमर केयर नंबर 1800 1080, आप अपने बैंक के नंबर गूगल में सर्च करके भी प्राप्त कर सकते है।
जिस UPI ऐप का उपयोग आपने किया है, उसके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। वे आपकी मदद करने में सक्षम हो सकते हैं। उदाहरण के लिए Google Pay ऐप में जाकर ‘Help’ सेक्शन में संपर्क करें। PhonePe ऐप में जाकर ‘Help’ सेक्शन से मदद लें। Paytm ऐप में ’24×7 Help’ सेक्शन में जाएं।
यदि बैंक और UPI ऐप के माध्यम से समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो आप बैंकिंग ओम्बड्समैन से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर ‘ग्राहक शिकायत निवारण’ (Customer Grievance Redressal) पेज पर जाना होगा। गलत पेमेंट की स्थिति में, अपनी ट्रांजेक्शन आईडी, समय, तारीख और अन्य विवरण सुरक्षित रखें। यह जानकारी आपकी शिकायत को प्रॉसेस करने में मदद करेगी।
UPI ID Se Number Kaise Nikale
UPI ID से नंबर निकलने के लिए सबसे पहले अपने उस UPI App पर जाये जिसमे आप पेमेंट किया है उसके बाद Payment History या History पर जाये और उस Transaction Number पर क्लिक कर दीजिये अब उसके UPI ID को कहींपे लिखले और उस App के Help सेण्टर पर जाइये और उस आपके अधिकार्यो के साथ Chat करके उनसे बात करके UPI ID का नंबर पता कर सकते है। अगर आपको उनसे जानकारी नहीं मिल रहा है या आपको payment गलती से हो गया है तो आप आपके bank में जेक उनसे मस्वारा ले और उस यूपीए आईडी किसका है ये पूछे तो आपको Bank अधिकारियो के द्वारा उस UPI ID का Details मिल सकता है। फिर भी नहीं मिल रहा है तो आप हमें कमेंट पर पूछ सकते है।
यदि सभी प्रयास विफल हो जाते हैं और आपको लगता है कि आपको धोखा दिया गया है, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराएं।
अगर आपका पेमेंट गलती से चली गयी है और उसका कांटेक्ट नंबर आपको नहीं मिल रहा है तो आप PhonePe की कस्टमर सपोर्ट से बात करके भी उसका नंबर प्राप्त कर सकते है। और अगर फिरभी नही पता चल रहा है तो आप अपने बैंक अधिकारियों से बैंक में जाके बात करे असा करते है की आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगा।
तो ये सारा कुछ आप ट्रांसक्शन ईद के मदद से कर सकते है। आपको अगर इस पोस्ट से कुछ हेल्प मिला है तो प्लीज आपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे और अगर और कोई प्रॉब्लम है तो हमें कमेंट पे लिख के बताये। और इसमें कोई गलत लगरहा है तो आप हमसे Contact करे।