Top 5 Smartphone Under 7000 in 2024: अब मिलेगा काम पैसे में अमीरों वाला फोन! कैसे मिलेगा आपको भी

Spread the love

अभी के समय हर कोई एक अमीरों वाला महंगा फोन खरीदना चाहता है पर बजट साथ नही देता है, इसीलिए हम उन सभी के लिए लाए है Top 5 Smartphone Under 7000 जिसमें वो सारी खूबियाँ होंगे जो आम तौर पर महंगे फोन्स में होती है। जी हा आप सही सुन रहे है! अब वो दिन गए जब आपको एक अच्छा फोन लेने के लिए अपनी जेब खाली करनी पड़ती थी।

आइए जानते हैं उन Top 5 Smartphone के बारे में जो आपको 7000 के under में अमीरों वाला फीलिंग्स देने वाला हाई जिसमे Redmi, Poco और Itel जैसे बारी कंपनी सामिल है। आज हम इस लेख में जानेंगे की Under 7000 best Smartphone कोनसा है इस महीने लेने के लिए।

No 1. Smartphone Under 7000 is POCO C65

Top 5 Smartphone Under 7000 की बात करे और Poco ना रहे ये तो मजाक हो जायेगा, तो सबसे पहले बात करते हैं इस समय की Sabse Sasta Smartphone POCO C65 की जो सिर्फ ₹6,999 में सुरु हो जाता है जो आपको वो सब कुछ देगा जो आप एक महंगे फोन में ढूंढते है। इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

और पढ़िए  Huawei ला रही है दुनिया का पहला 3 Display वाला फोल्ड फोन पर कैसे?

मतलब आपका वीडियो देखने का अनुभव बिलकुल स्मूथ और मजेदार होगा। 50MP का शानदार कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी इस फोन को और भी खास बनाते हैं। तो अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो आपके बजट में फिट हो और आपकी स्टाइल को भी चार चाँद लगा दे, तो POCO C65 आपके लिए परफेक्ट है।

No 2: Smartphone Under 7000 is Redmi A3X

Image via Gadgets 360

अब बात करते हैं Redmi A3X की जिसकी कीमत भी ₹6997 से सुरु हो जाती है। इस smartphone में 6.71 इंच का डिस्प्ले है और Unisoc T603 का प्रोसेसर है जिसके मदद से आपको फेसबुक reels or webs series देखने में सॉलिड मजा आयेगा और फोन एकदम स्मूथ चलेगा।

इसकी  बैटरी की बात करें तो ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो आपको लंबा समय तक बैटरी बैकअप देती है। कैमरा थोड़ा साधारण है लेकिन डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है। और हां, ये फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक लंबे समय तक बिना चार्ज किए फोन का इस्तेमाल करना चाहते है।

No 3: Smartphone Under 7000 Is Itel A70

Image via techzim

अगर आपका बजट इस टाइम थोड़ा टाइट है और आप फिर भी कुछ हटकर चाहते है तो Itel A70 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ये फोन सिर्फ ₹6374 में आपको मिल जाएगा ऑनलाइन पर ऑफर्स लगाके। और इसमें 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो देखने में महंगे फोनों की तरह है।

और पढ़िए  Realme कल लॉन्च करने जारहा है Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G India में

इसमें आपको 13MP का कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा। खासकर स्टूडेंट्स और यंग जनरेशन के लिए, जो एक काम बजट की फोन में मन मर्जी फीचर्स चाहते हैं।

No 4: Smartphone Under 7000 is Techno Spark 9

चलिए अब थोड़ा और एडवांस होते है और बात करते हैं Tecno Spark 9 की, जिसकी कीमत सिर्फ ₹6,699 से स्टार्ट हो जाता है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का फैंटास्टिक डिस्प्ले मिल जाता है जो 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है मतलब आपका डिस्प्ले इतना स्मूथ चलेगा की अमीर लोग भी देख कर चौंक जाएंगे।

इस फोन का MediaTek Helio G37 प्रोसेसर इसे और भी पावरफुल बना देता है। अगर आप म्यूजिक और गेमिंग के लिए एक सस्ता फोन ढूंढ रहे है तो Tecno Spark 9 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बड़ी बैटरी के साथ आपको घंटों तक फोन चार्ज करने की चिंता नहीं होगी।

और पढ़िए  2024 का Top 5 सबसे सस्ता 5G फोन! आप कोनसा लेना चाहेंगे?

No 5: Smartphone Under 7000 is Infinix Smart 8 HD

अंत में, Infinix Smart 8 HD पर नजर डालते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ ₹5669 से सुरु हो जाता है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर है जिससे आप अरमसे reels और movies smoothly देख पाएंगे। इसका 13MP का कैमरा आपको सॉलिड फोटोग्राफी करवा देगा और इसकी 5000mAh की बैटरी आपको सारादिन चलने में मदद करेगा। इस फोन की खास बात ये है कि इसमे आपको एक शानदार कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है, जिससे आपकी फोटो और वीडियो की क्वालिटी काफी बेहतर होने वाला है।

तो दोस्तों, अब आपको भी पता चल गया होगा कि Top 5 Smartphone Under 7000 में कोनसा अच्छा है जिसमे आपको वो सारे फीचर्स मिल सकते हैं, जो एक महंगे फोन में होते हैं। अब बस अपनी जरूरत के हिसाब से इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स में से कोई एक चुनिए और मस्त होकर एन्जॉय कीजिए अमीरों वाली फीलिंग और आपको कोनसा फोन लेने जैसा लगा ये हमे कमेंट में बताएं।


Spread the love