नमस्कार! आज हम जानेंगे की Skill india me job kaise paye 2024 में। अभी के टाइम हमारे देश में job की तलाश हर कोई कर रहा है। भारत में हाई पापुलेशन के चलते बेरोजगारी की संख्या दिन बा दिन बरता ही जारहा है। इसीसलिए भारत सर्कार ने Skill India उद्योग लाया है जिसपर रेस्त्रान्तिओं करके अप्लाई करने पर आपको job और सर्टिफिकट दोनों मिलता है। आइये जानते है की आप कैसे Skill India में Job पा सकते है पर उससे पहले जानते है की ये Skill India है किया।
Table of Contents
Skill India क्या है?
Skill India भारत सरकार की एक इनिसिएटिव है, जिसका एम है भारत के युवाओं को कई एरिया में Skill (कौशल) सिखाकर उन्हें रोज़गार के काबिल बनाना है। इस योजना के चलते फ्री में ट्रेनिंग देकर उन्हें बेहतर जॉब के चांस दिए जाते है। इसलके लिए आप ऑनलाइन रजिस्टर करके इस योजना में अप्लाई कर सकते है और अपनी पसंद के कोर्स में ट्रेनिंग ले सकते है। इससे ना सिर्फ आपके स्किल्स में सुधार आएगी बल्कि रोजगार के ऑप्शनस भी बढ़ जाते है। आइये अब जानते है की आप स्किल इंडिया में जॉब कैसे मिलता है और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते है।
Skill India Mein Registration Kaise Kare
तो हमें ये तो पता चल गया है की Skill India किया होता है पर हम अब ये जानेंगे की Skill India Me Registration Kaise करते है। Skill India में registration करना उतनाभि कठिन नहीं है जितना आप सोच रहे है ये बहत आसान प्रक्रिया है आइये अच्छेसे जानते है Step By Step
- सबसे पहले अपने मोबाइल से Skill India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- उसके बाद बाएं तरफ 3 डॉट पर आपको “Register” ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको पूछा जायेगा की आप Learner/Participant है या Partner है।
- उसमे आपको “Learner/Participant” ऑप्शन के ऊपर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपको अपना Mobile Number डालदेना है और I accept के ऊपर टिक करदना है।
- अब आपको Continue बटन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालदेना है
- अब आपको Account Password Set करने के लिए बोलेगा
- आपको दो बार 4 डिजिट का कोड डालदेना है जो आपको यद् रहे।
- अब “Set” बटन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपको E-KYC ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा
- उसमे क्लिक करके By OTP ऑप्शन को चुन लेना है।
- अब आपको सामने 2 ऑप्शन आएगा “Use Aadhaar Number” और “Use VID Number”
- आपको Aadhaar Number Select करके आपका आधार नंबर दाल देना है
- उसके बाद “I Agree” में टिक करके Continue बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपके Aadhaar से ज़ुरा Number पर एक OTP आएगा उसे दाल देना है।
- उसके बाद “Verify” बटन पर क्लिक करदेना है।
- बस आपका Skill India में registration हो जायेगा।
- अब आपको अपने अकाउंट पर जेक निचे दिए गए आपके सम्बंधित सारा कुछ दाल देना है।
इस तरह से आप बहत आसानी से Skill India में Registration कर पाएंगे। आप और एक तरीके सभी रजिस्ट्रेशन कर सकते है यो है PMKVY पोर्टल से आइये जानते है की PMKVY पर Registration कैसे करते है
PMKVY Me Registration Kaise Kare और Skill India Me Job Kaise Paye
- अपने ब्राउज़र में ‘PMKVY पोर्टल’ सर्च करें और पहले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर कई विकल्प दिखेंगे, इनमें से ‘डैशबोर्ड’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपने राज्य, जिला और सेंटर का चयन करना होगा।
- यदि आप किसी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन कोर्स करना चाहते हैं, तो अपने प्रदेश और जिले का चयन करें।
- यदि आप घर बैठे ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं, तो ‘स्किल कोर्स’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन कोर्स के लिए ‘फ्री’ वाले बॉक्स को चुनें ताकि आपको केवल वे कोर्स दिखें जो मुफ्त में उपलब्ध हैं।
- आप स्किल या सेक्टर के अनुसार भी कोर्स सर्च कर सकते हैं।
- उदाहरण के लिए, यदि आप ‘हेल्थ केयर’ सेक्टर में कोर्स करना चाहते हैं, तो ‘हेल्थ केयर’ विकल्प को चुनें।
- इसके बाद आपको हेल्थ केयर के विभिन्न फ्री कोर्स दिखेंगे।
- यहां पर कोर्स की अवधि, सर्टिफिकेट की उपलब्धता और कोर्स की सामग्री की जानकारी दी जाएगी।
- कोर्स शुरू करने से पहले, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको OTP आएगा, जिसे दर्ज करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस तरह से आप PMKVY पर Registration करके Skill India के Free और Paid कोर्स कोर Job में Apply कर पाएंगे। Registration कैसे करना है ये तो जान गए आइये अब जानते है की Skill India में Job कैसे पाए
Skill India Me Job Kaise Paye
Skill India में आप इनके दिए गए Course को Join करके बहत सारे Jobs पा सकते है। उससे पहले आपको ये बता दे की Skill India में Job पानेके लिए आपको उनके दिए गए Course में aplly करके उसे Complete करना परता है उसके बाद उस कोर्स के अनुसार आपको जॉब मिलता है। आइये जानते है Step-by-step आप Skill India में कैसे Job पा सकते है
Step 1: वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले, अपने कंप्यूटर या मोबाइल में वेब ब्राउज़र खोलें और सर्च बॉक्स में skillindia.gov.in टाइप करें। वेबसाइट खुलने पर आपको होमपेज पर “Candidate Registration” का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
Step 2: पर्सनल डिटेल्स भरें
अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी
- Title: Mr./Ms. का चयन करें।
- Full Name: आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम भरें।
- Guardian’s Name: अपने गार्जियन का नाम भरें।
- Date of Birth: अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
- Gender: अपना जेंडर सिलेक्ट करें (Male/Female)।
- Email Address: अपनी ईमेल आईडी भरें।
- Mobile Number: मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसके मालिक का चयन करें (Self, Father, आदि)।
Step 3: Alternate Mobile Number और भाषा चुनें
अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो उसे Alternate Mobile Number के रूप में दर्ज करें।
Language Preference: उस भाषा को चुनें जिसमें आप अधिकतर कम्युनिकेशन करते हैं (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली आदि)।
Step 4: शिक्षा और लोकेशन डिटेल्स
Education Qualification: अपनी शिक्षा योग्यता का चयन करें जैसे 12th, Graduation, आदि।
Location Details: अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट चुनें।
Step 5: सेक्टर प्रेफरेंस चुनें
यहां आपको उस सेक्टर का चयन करना है जिसमें आप ट्रेनिंग या जॉब करना चाहते हैं। जैसे कृषि, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर आदि। इसके बाद, सब सेक्टर का चयन करें।
Step 6: Training और Placement की जानकारी
PMKVY Training: इस सेक्शन में आप ट्रेनिंग और प्लेसमेंट से संबंधित विकल्पों का चयन कर सकते हैं। जैसे केवल ट्रेनिंग चाहिए या जॉब के साथ ट्रेनिंग चाहिए।
Step 7: Terms & Conditions और CAPTCHA Verification
Terms & Conditions को एक्सेप्ट करें और CAPTCHA को पूरा करें। इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Step 8: रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन और लॉगिन
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसे सुरक्षित रखें। इसके बाद, लॉगिन पेज पर जाकर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। पहली बार लॉगिन करने पर आपको अपना पासवर्ड बदलने का विकल्प मिलेगा।
Step 9: प्रोफाइल कम्पलीट करें
लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करें। इसमें आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और अन्य आवश्यक जानकारी जैसे ईमेल, कास्ट, रिलिजन आदि भरनी होंगी।
Step 10: Training Center और Jobs Apply करें
प्रोफाइल कम्पलीट करने के बाद आप Training Centers को देख सकते हैं और वहां जाकर जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से Skill India पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उपलब्ध अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
स्किल इंडिया कोर्सेज लिस्ट हिंदी Free
Sector | Course | Provider |
---|---|---|
Aerospace and Aviation | Foundations of Drone Technology: Principles and Practical Applications | Introduction to Drone Technology: Fundamentals of Drones and Their Applications |
Agriculture | Poultry Farming Business Course: Samadhan Samiti Plant Tissue Culture: Samadhan Samiti Dairy Farming Business Course: Samadhan Samiti Kisan Drone Operator: Agriculture Skill Council of India Agri-residue Aggregator: Skill Council for Green Jobs | National Skill Development Corporation (NSDC) |
Automotive | Electric Vehicle Service Lead Technician Bicycle Mechanic: Premium Electric Cycle CNC Operator Machining Technician (Milling) – Odia CNC Operator/ Machining Technician(Lathe) – Odia CNC Operator/ Machining Technician(Lathe) – Bengali Welding Technician – All Language | Automotive Skill Development Council National Skill Development Corporation (NSDC) |
Banking, Financial Services & Insurance (BFSI) | Fundamentals of General Insurance TimesPro Banking Programme Sales and Service Management – Axis Bank Financial Literacy Financial Management Skills Branch Banking Executive | HDFC Ergo Times Employ India Foundation Tech Mahindra Foundation COCA-COLA INDIA PRIVATE LIMITED National Skill Development Corporation (NSDC) |
ऐसे तो skill India में बहत सरे Courses है अगर सरे Course के बारे जानना चाहते है तो Skill India की आधिकारिक पोर्टल पे जेक “Skill Courses” ऑप्शन पर क्लिक करके sector के हिसाब से देख सकते है यहां पर आपको सरे Skill India के Course दिख जायेंगे।
अगर आप अभी कोई Job नहीं पा रहे है तो घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये पर सकते है – Real Paise kamane Wala App 2024
तो आज आपको पता चल गया है की Skill India Me Job Kaise Paye और Skill India Me Registration कैसे करते है। अगर आपको इस लेख में कुछ अच्छा और नया जानने को मिला है तो इसे अपने और भी दोस्तों और करीबी से शेयर कर सकते है और अगर इससे जुड़े और भी कुछ जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके बता सकते है और हमारे Whatsapp और Instagram पर Join कर सकते है जहा पे हम हर कोई न कोई नयी जानकारी देते रहते है। अगर आपको इन Steps को फॉलो करते समय कोई दिक्कत आरही हो तो हमें Contact कर सकते है।