मार्किट में आ चूका है Samsung ka naya 5G smartphone Samsung Galaxy A06। इतने काम दाम में Samsung का इतना अच्छा फ़ोन मिलेगा ये सुनकर एक अलगही खुसी होता है है ना! ये फ़ोन ग्लोबल मार्किट में लांच कर दिया गया है और ये फोन अब जल्द ही इंडिया में भी लांच होने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर लंबे समय तक बैकअप देगा। ये फ़ोन तीन colors और दो storage के साथ अवेलेबल होने वाला है। Samsung Galaxy A06 पिछले साल के Samsung Galaxy A05 का successor होने वाला है ऐसा कहा जा रहा है और इसमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलने वाला है। आइये जानते है इसकी खासियत और Price किया होने वाला है।
Table of Contents
Samsung Galaxy A06 की इंडिया में Price
कुछ जाने मने वेबसाइट के मुताबिक ये Samsung Galaxy A06 की इंडिया में कीमत ₹10,700 हो सकता है जो कि VND 3,190,000 से convert की गई कीमत है। यह कीमत बेस वेरिएंट की है जिसमें 4GB RAM और 64GB storage रहेगा। वही 6GB+128GB वेरिएंट की price ₹12,700 (VND 3,790,000 से convert की गई) हो सकता है । ये हमारे और कुछ बारे मोबाइल वेब्सीटेस लिए गए एक्सपेक्टेड प्राइस है अभी इस फ़ोन की कन्फर्म प्राइस इंडियन प्राइस के बारे नहीं पता चला है। हमें पता चलतेही हम आपसे सहरे करदेंगे।
Design
Samsung Galaxy A06 में आपको एकदम छोटा notch और screen के नीचे थोड़ा मोटा bezels देखने को मिलने वाला है। फोन के पीछे एक brushed pattern जैसा बैक पैनल के साथ dual-camera setup देखने को मिलेगा जिसमे दो cameras शामिल होगा। Design काफी साधारण सा है और नीचे की तरफ Samsung की ब्रांडिंग दिया गया है। यह फोन Yellow, White और Black colors में available होगा।
Display
Samsung Galaxy A06 में 6.7-inch का PLS LCD display होने वाला है जो 60Hz refresh rate के साथ आएगा। Phone में छोटा नौच और मोटे बेज़ेल्स भी है जहा सभी कंपनी बेज़ेल की साइज छोटा करता जा रहा है यहां सैमसंग पुराने जैसा ही बेज़ेल्स दे रहे अभी तक। साथ ही इसमें 300 DPI पिक्सेल डेंसिटी और 720 x 1600 pixels का रेसोलुशन होने वाला है।
Processor
Samsung Galaxy A06 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है, जो 2 GHz की स्पीड के साथ Octa-Core प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन 4 GB RAM के साथ आता है, जिसमें 4 GB Virtual RAM का भी सपोर्ट दिया गया है। इस कॉन्फ़िगरेशन से आपको एक Average परफॉर्मेंस मिलती है, जो कि रोज़मर्रा के टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त है। इसमें 64 GB Inbuilt Memory दी गई है इसमें Dedicated Memory Card Slot भी दिया गया है जिसे आप 1 TB तक बढ़ा सकते है।
ये फोन Android 14 पर चलेगा जिसमे Android Go के कुछ फीचर्स शामिल होंगे ताकि यूजर एक्सपेरिएंस मक्खन की तारा हो। Samsung इस फ़ोन के लिए दो मेजर Android upgrades का वादा भी कर रहा है।
Camera
Samsung Galaxy A06 में 50-megapixel का primary camera और 2-megapixel का secondary sensor दिया गया है। वहीं, front में 8-megapixel का selfie camera मिलने वाला है। इसके मदद से आप एक डेसेन्ट सा फोटोज खिंच पाएंगे और आपको पताही है की सैमसंग कैमरा कितना बढ़िया होता है।
Battery
बैटरी की बात करे तो Samsung Galaxy A06 में 5000mAh की बैटरी होने वाला है जो 25W चार्जिंग सुप्प्पोर्ट के साथ आएगा। हालांकि charger आपको box में नहीं मिलने वाला है इसे आपको अलग से खरीदना पर सकता है अगर आपके पास पुराण सैमसंग का फ़ोन है बहती बढ़िया है फिर आपको नया चार्जर खरीदना नहीं पड़ेगा।
इस फ़ोन का फीचर्स और कीमत आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बता सकते है और किया ये फ़ोन लेना चाहेंगे। अगर आप samsung कंपनी के दीवाने है तो जरूर आपको थोड़ा वेट करना चाहिए किउंकि इस फ़ोन का कीमत के हिसाब से इसका फीचर्स बहती दिलजास्ब है।