नमस्कार! आज हम जानेंगे की Phone pe kaise chalu kare aadhar card se bina ATM ke। आज के समय में हर किसी के पास फोनपे अप्प है जिससे एक क्लिक में कोईभी पेमेंट हो जाता है पर उसके लिए बैंक अकाउंट होना जरुरी होता है, मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये और भी बहत कुछ, पर आप चिंता मत करिये मई आज आपको बताने वाला हु की आप कैसे अपने आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू कर सकते है और इससे जुड़ी साडी जानकारी। पर उससे पहले आइये ये जानलेते है की ये फ़ोन पे है क्या और ये किउं जरुरी बन गया है आज के दिनों में।
Table of Contents
Phone Pe क्या है?
Phone Pe एक डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था। यह भारतीय यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आसान, तेज़ और सुरक्षित तरीके प्रदान करता है। PhonePe का इस्तेमाल आप पैसे ट्रांसफर करने, बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग और इंश्योरेंस खरीदने जैसी कई सेवाओं के लिए कर सकते हैं।
PhonePe की मुख्य विशेषताएं
- UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस):
- UPI के जरिए सीधा अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करें।
- किसी भी मोबाइल नंबर या UPI ID पर तुरंत पैसे भेजें या प्राप्त करें।
- रिचार्ज और बिल पेमेंट:
- मोबाइल, DTH, बिजली, पानी, गैस आदि के बिल का ऑनलाइन भुगतान।
- क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट भी आसान।
- किराना और ऑनलाइन शॉपिंग:
- QR कोड स्कैन करके दुकानों पर भुगतान करें।
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स और ऐप्स पर PhonePe का इस्तेमाल करें।
- गोल्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश:
- PhonePe के जरिए गोल्ड खरीदें या SIP प्लान्स में निवेश करें।
- अपने निवेश को ट्रैक करें और आसानी से मैनेज करें।
- इंश्योरेंस:
- स्वास्थ्य, यात्रा, वाहन आदि के लिए बीमा पॉलिसी खरीदें।
- कैशबैक और ऑफर्स:
- ट्रांजेक्शन पर कैशबैक और डिस्काउंट का लाभ उठाएं।
PhonePe इस्तेमाल करने के फायदे
- सुरक्षा: आपके ट्रांजेक्शन पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहते हैं।
- सुविधा: यह प्लेटफॉर्म यूजर-फ्रेंडली है और सभी बैंकिंग सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराता है।
- तेज़ी: कुछ ही सेकंड में पैसे भेजना या भुगतान करना संभव है।
PhonePe का इस्तेमाल कैसे करें?
- Google Play Store या App Store से PhonePe ऐप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर के जरिए साइन अप करें।
- बैंक अकाउंट लिंक करें और UPI पिन सेट करें।
- अब आप पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Phone Pe Kaise Chalu Kare Aadhar Card Se
आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करना आजके समय में बहती आसान है हर कोई इसे बहत आसानी से अपने फ़ोन से कर सकते है। फ़ोन पे चालू करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाइये और उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये जो आपके आधार कार्ड से ज़ुरा हो। तो फिर आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप, Phone Pe Aadhar Card se Chalu karne के लिए
- सबसे पहले अपने फ़ोन में फोनपे अप्प को इनस्टॉल कर लेना है और अगर आपके फ़ोन में पहले से फोनपे इनस्टॉल है तो उसे अपडेट कर लीजिये।
- ऐप ओपन करें और उस मोबाइल नंबर को एंटर करें जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद ऐप को जरूरी परमिशन (लोकेशन, कॉन्टैक्ट) दें।
- ऐप के होम पेज पर “बैंक अकाउंट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यदि यह ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है, तो ऊपर दिए गए “Add New Bank Account” पर जाएं।
- अपनी बैंक का नाम सिलेक्ट करें और कुछ सेकंड इंतजार करें, और बैंक अकाउंट अपने आप जुड़ जाएगा।
- जब “Create UPI PIN” का ऑप्शन आए, तो “Authenticate Using Aadhaar Number” पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर एंटर करें और कन्टीन्यूए पर क्लिक करे।
- आधार कार्ड वेरिफाई होने के बाद, आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- अगर OTP ऑटोमैटिक भर जाये तो ठीक है , और बैंक अकाउंट आधार के माध्यम से लिंक हो जाएगा।
- 4 डिजिट का UPI पिन क्रिएट करें, यह पिन पैसों के ट्रांजेक्शन और बैलेंस चेक करने के लिए उपयोगी होगा।
- पिन को दोबारा एंटर करके कंफर्म करें।
- अब आपका PhonePe अकाउंट पूरी तरह सेटअप हो चुका होगा।
Phone Pe Me Balance Kaise Check Kare
तो आपने आधार कार्ड से फ़ोन पे चालू करना सिख गए आइये अब जानते है की फ़ोन पे में बैलेंस कैसे चेक करते है स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Phone pe को ओपन कर लीजिये।
- उसके बाद अपना पिन टाइप करके या फिंगरप्रिंट देके वेरीफाई कीजिये।
- अब आपको देने तरफ Check Bank Balance ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको आपके आधार से लिंक हुआ नंबर से जितना भी बैंक अकाउंट है यो यहाँ पर दिखाई देगा।
- उसमे से आप जिस भी बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपको 4 डिजिट कोड मांगेगा जो आपने पहले चालू करने टाइम डाला था।
- अपना 4 डिजिट कोड डालके राइट चिन्न में क्लिक करते ही आपका बैलेंस दिख जायेगा।
Phonepe में दूसरा Account कैसे जोड़े
कभी कभी हमारे फोनपे में जो बैंक अकाउंट जुड़ हुआ होता है उसमे पैसे नहीं रहता और हमें दूसरे अकाउंट की जरुरत पड़ता है उस बक्त आप बहत आसानी से अपने फोनपे में दूसरा अकाउंट जोड़ पाएंगे। आइये जानते है Phonepe में दूसरा Account कैसे जोड़े स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले अपने फ़ोन में फोनपे को ओपेन करलेना है।
- बांये तरफ ऊपर के साइड अपने प्रोफाइल पे क्लिक करदेना है।
- अब आपको “Bank Accounts” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब निचे “Add New Bank Account” बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपके बैंक की नाम दाल कर सर्च करलेना है और उसपर क्लिक कार्डन है।
- अगर आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर यो बैंक अकाउंट लिंक है तो आपका बैंक अकाउंट फोनपे पर जुड़ जायेगा।
- अब आसानी से आपके जोड़े गए नए बैंक अकाउंट से पैसे भेज या ले सकते है।
Phonepe Aadhar Card Link Kaise Kare | Phonepe Full KYC Kaise Kare
फ़ोनपे आधार कार्ड लिंक करना या फिर फोनपे फुल kyc करना बहती आसान है इसमें आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे हमने निचे आपके लिए स्टेप बाई स्टेप बताया है की Phonepe Aadhar Card Link Kaise Kare
- सबसे पहले अपने PhonePe ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और “PhonePe Wallet” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको “Upgrade Wallet” या “Complete Your KYC” का ऑप्शन दिखेगा।
- उसके बाद “Complete Your KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- “Verify PAN Details” पर क्लिक करें।
- अगर आपका पैन कार्ड वैध है, तो यह “Your PAN is Verified” दिखाएगा।
- अब आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- उसके बाद आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- अब OTP एंटर करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आधार से जुड़ा आपका एड्रेस ऑटोमेटिकली सिस्टम में आ जाएगा।
- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे:
- पिता/माता का नाम
- वैवाहिक स्थिति (शादीशुदा या अविवाहित)
- रोजगार की स्थिति (सैलरीड, सेल्फ-एंप्लॉयड, स्टूडेंट आदि)
- सालाना आय (Annual Income), यह सब जानकारी सही-सही भरें।
- आखिर में आपको वीडियो कॉल के जरिए KYC करनी होगी।
- इसके लिए:
- शांत जगह पर रहें।
- अपना पैन कार्ड और एक ब्लैक या ब्लू पेन अपने साथ रखें।
- “Start Video Verification” पर क्लिक करें।
- एजेंट से जुड़ने के बाद आपको:
- अपना पैन कार्ड दिखाना होगा।
- कागज पर सिग्नेचर करके कैमरे पर दिखाना होगा।
- आपकी एक फोटो ली जाएगी।
- वीडियो कॉल के बाद आपका KYC वेरिफिकेशन आमतौर पर 24 से 48 घंटे में पूरा हो जाएगा।
- सफलतापूर्वक KYC पूरा होने पर आपको “KYC Verified” का ग्रीन स्टेटस दिखेगा।
अगर इस प्रक्रिया से संबंधित आपका कोई सवाल है, तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। उम्मीद है यह गाइड आपको PhonePe की फुल KYC करने में मदद करेगा।
तो आज आप जान गए की Phone pe kaise chalu kare aadhar card se bina ATM ke और बैंक कैसे जोड़े, ये बहती आसान है हर कोई इसे कर सकते है फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत आरहा हो तो आप हमसे Contact कर सकते है। और अगर आपको इस लेख से कुछ नया और अच्छा जानने को मिला है तो आप इस लेख को आप अपने दोस्त या करीबी से साझां(Share) कर सकते है।
अगर आपको इससे जुड़े दूसरा कुछ जानना है तो आप हमें Comment म बता सकते है हम आपकी प्रॉब्लम सोल्वे करने की पूरा कोसिस करेंगे। इसी तरह के हर दिन कुछ नया जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर रोज विजिट कर सकते है। अगर आपको फोनपे से जुड़े कोई तख़लीफ़ हो रहा है तो आप फोनपे से कांटेक्ट कर सकते है PhonePe की कांटेक्ट नंबर है 080 6872 7374 ।
धन्यवाद!