नमस्कार! आज हम जानेंगे की PF KYC kaise kare mobile se। Pf kyc करने के लिए आपको कही पे भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा किउ की आप आपने फ़ोन से ही बहत आसानी से अपने PF की kyc कर सकते है। इस लेख में हम ये भी जानेंगे की आप कैसे घर बैठे ही अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर पाएंगे। तो आइये जानते है की कैसे आप PF Account में KYC कर सकते है अपने मोबाइल से।
Table of Contents
PF किया है
“PF” का मतलब “Provident Fund” है, जो भारत में कर्मचारियों के लिए एक बचत योजना है। यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा चलाई जाती है। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों मिलकर पैसे जमा करते हैं, जिससे कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के समय एक अच्छी खासी रकम मिलती है।
PF KYC Kaise Kare Mobile Se
PF KYC मोबाइल से करने के लिए आपको Employees’ Provident Fund Organisation के वेबसाइट पर जाना परता है और उसके बाद अपने UAN नंबर और Password से login करके सारा कुछ डिटेल्स डालते ही और कुछ स्टेप्स फॉलो करते ही आपका PF KYC Complete हो जाता है। आइये अच्छे से step-by-step जानते है ये कैसे करते है Mobile से
- सबसे पहले अपने फ़ोन Chorme Browser को ओपन करलेना है।
- उसके बाद PF के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।
- उसके बाद निचे आपको अपना UAN Number, Password और Captcha Code दाल कर “Sign in” बटन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपके लिंक हुआ Mobile Number पर एक OTP जायेगा।
- उस OTP को दाल कर Captcha नंबर टाइप करके “Submit” बटन पर क्लिक करदेना है।
- सबमिट करते ही आपके सामने एक Alert पेज खुल जाये गए उसे अच्छे से परके Close आइकॉन पर क्लिक करदेना है
- अब आपको ऊपर Manage ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद KYC ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपके सामने ऑप्शन आएगा “Click On KYC Documnet TO Add”
- उसमेसे आप जो भी डॉउमेंट लीक करना चाहते है उसपर क्लिक करदेना है।
- तो हम Bank add करनेके साथ आगे बारेंगे तो Bank ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- bank पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका नाम दिख जायेगा और तीन box आएगा
- जिसमे दो बार आपका Bank Account नंबर डालना है जिस बैंक अकाउंट को आप लिंक करना चाहते है
- और उस बैंक का IFSC कोड डालदेना है
- IFSC कोड को डालते ही आपके सामने एक बटन Verify IFSC उसे क्लिक करके ओके IFSC को Verify करलेना है।
- अब आपको निचे एक छोटा सा बॉक्स दिखे गा उसमे टिक करदेना है
- अब सारा कुछ सही से एकबार चेक करले और Save बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपके आधार नंबर से लिंक हुआ मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे डालकर Submit पर क्लिक करदेना है।

जैसे ही आप KYC करते है यो दो तरीके की स्टेप्स में सबमिट होता है जैसे की पहले उस डिटेल्स को बैंक वेरीफाई करता है आपका जो नाम है, जन्मा तारीख है जो अकाउंट नंबर है ये सब आपके अकाउंट के मैच हो रहा है या नहीं। सबमिट करते ही आपको निचे एक kyc pending का ऑप्शन दिखने लगता है और उसके निचे Your KYC Pending For Approval लिख कर अजयेगा।

PF KYC Me PAN Aadhaar Kaise Add Kare
PF KYC में PAN और Aadhar जोड़ने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए
- आपको उसी तरहा Pan पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपको अपना PAN Number डालदेना है।
- अब Save बटन पर क्लिक करदेना है।
- इसके बाद आपका PAN Card verify हो जायेगा।
- उसके बाद सेम तरीके से Aadhaar Card को भी क्लिक करदेना है।
- उसके बाद अपना Aadhaar number दाल देना है और save करदेना है।
- अब ये KYC प्रॉसेस Pending For Verify पे चला जायेगा और आपके HR मैनेजर के पास अप्प्रोवे के लिए जायेगा
- अगर आपका HR Approve करलेता है तो आपका KYC तुरंत Update हो जायेगा
- अगर आपके HR 60 दिन तक approve नहीं करता है तो आपको फिरसे ये सरे स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और फीस सारा कुछ डिटेल्स देना पड़ेगा बेहतर हो गए आप आपके HR के साथ बात करके इसे अप्प्रोवे करवाए।
तो इसके बाद कुछ दिनोमे आपके company के तरफ से veify होने के बाद आपका KYC complete हो जायेगा।
PF KYC Update Kaise Kare
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में EPFO का लॉगिन पेज ओपन करें। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, तो आप अपने मोबाइल फोन से भी बहत आसानी से PF KYC Update कर सकते है। बस ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर “Desktop Site” को ऑन करना होगा। चलिए अच्छे से Stepbystep जान लेते है
- उसके बाद अपना UAN नंबर डालें, पासवर्ड डालें, और Captcha कोड भरकर साइन इन पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन करने के बाद राइट साइड में आपकी प्रोफाइल डिटेल्स दिख जाएगी।
- अब KYC Update करने के लिए आपको Manage ऑप्शन “KYC” पर क्लिक करदेना है।
- यहां पर आपको बैंक डिटेल्स, PAN नंबर, और Aadhar डिटेल्स डालनी होंगी।
- बैंक के सामने दिए चेक बॉक्स में टिक करें।
- अब अपना अकाउंट नंबर, नाम (जैसे बैंक अकाउंट में है), और IFSC कोड डालें।
- उसके बाद PAN के सामने दिए चेक बॉक्स में टिक करें।
- अब अपना PAN नंबर और नाम (जैसे PAN कार्ड में है) डालें।
- उसके बाद आधार के सामने दिए चेक बॉक्स में टिक करें।
- और अपना आधार नंबर और नाम (जैसे आधार कार्ड में है) डालें।
ध्यान रखें: बैंक अकाउंट, PAN कार्ड, और आधार कार्ड में आपका नाम सेम होना चाहिए। अगर तीनों में नाम मैच नहीं करता है, तो PF निकालने में दिक्कत आ सकती है।
- सभी डिटेल्स डालने के बाद “Save” पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद आपकी KYC डिटेल्स सेव हो जाएगी।
- अब नीचे स्क्रॉल करके चेक करें कि आपकी KYC डिटेल्स पेंडिंग है या नहीं।
- अब KYC डिटेल्स को अप्रूव करवाने के लिए अपनी कंपनी के HR को मेल करें या फोन करके बताएं।
- जब आपका HR KYC अप्रूव कर देगा तो आपकी PF KYC अपडेट हो जाएगी।
तो ईसिस तरहा आप बहत असनी से अपने PF KYC कर पाएंगे अपने Mobile से। अगर आपो इन सरे स्टेप्स को फॉलो करने बक्त कोई दिक्कत आरही हो तो आप हमसे Contact कर सकते है और अगर आपको इन सरे स्टेप्स को फोल्लोई करके आपका KYC कम्पलीट हो जाता है हमें Comment करके ये खुसखबरी जरूर देना। ईसिस तरहा के उपायों को जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।
धन्यबाद!