नमस्कार! आज हम जानेंगे की Online Bijli Bill Kaise Nikale Mobile se। जैसे की आप सबको पता है की अभी के समय टेक्नोलॉजी कितना ग्रो कर चूका है ,सबकुछ अपने हैट के मुट्ठी में आचुका है। आपके मोबाइल से ही आज के समय आप सारा कुछ ऑनलाइन कर सकते है सिर्फ जानकारी होना चाइये रहा से आप अपने बिजली का बिल भी अपने मोबाइल से बहत आसानी से देख सकते है और पेमेंट कर सकते है। सिर्फ कुछ Steps को फॉलो करना परता है और आपका बिल आपके फ़ोन में ही निकल जाता है।
तो आइये इस लेख में जानते है की आप अपंने Light bill kaise nikale और Payment कैसे कर सकते है। इस लेखे को पर्ने के बाद आपको या किसीको भी Bijli ऑफिस के सामने बिल देने के लिए या निकलने के लिए बरी सी लाइन पे खरा रहना नहीं पड़ेगा। आजकल बिजली का सारा डिटेल्स हमारे फोन पर ही आ जाता है। जैसे मीटर रीडिंग, बिल की राशि, और भुगतान की अंतिम तारीख सब कुछ मैसेज के द्वारा मिल जाता है।
अभी ज़्यादातर लोगों के फोन नंबर बिजली विभाग से जुड़े हुए है। अगर आपका नंबर अभी नहीं जुड़ा है तो इसे जोड़ना भी बहुत आसान है। हम इस लेख में इसकी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।
Table of Contents
Online Bijli Ka Bill Kaise Nikale
Online Bijli का Bill निकलने के लिए अपने फ़ोन में अपने जगा की बिजली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है और आपका बिजली का बिल निकाल जाता है। आइये इसे अच्छे से step-by-step जानते है
मैं West Bengal में रहता हूँ इसीलिए हमारे बिजली का आधिकारिक वेबसाइट WBSEDCL है आपके अपने जगा का जो भी बिजली का आधिकारिक वेबसाइट है उसे लिख कर सर्च करना पड़ेगा जैसे UP के लिए UPPCL। बिजली का बिल निकलने का प्रोसेस सब जगा पे लगभग एक जैसा ही होता है। ऑनलाइन बिजली का बिल निकल ने के लिए
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Chrome Browser को ओपन कर लेना है।
- अब आपके बिजली बिल विभाग का वेबसाइट लिख कर सर्च करे (जैसे WBSEDCL, UPPCL, NDMC
- उसके बाद अपने Bijli विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अंदर चले जाना है।
- उसके बाद “Consumer Login” या “Login” ऑप्शन पर चले जाना है।
- अब अपने Consumer Number को Username box में लिखना है और Password दाल देना है।
- उसके बाद Captcha कोड को दाल कर Login बटन पर क्लिक करदेना है।
- Login करते ही आपको बहत सरे ऑप्शन दिख जायेगा जैसी की View Bill, Pay Bill, Payment History और भी।
- उसमे से आप View Bill पर क्लिक करके अपना बिजली का बिल निकल पाएंगे।
- और Pay Bill पर क्लिक करके अपना बिल भुकतान कर पाएंगे।
- अगर आप UP में कही रहते है तो आपको गूगल में सर्च करना है UPPCL लिख करे।
- अगर आप UP में कही रहते है तो आपको Google में सर्च करना है UPPCL।
- उसके बाद UPPCLE आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- उसके बाद थोड़ा निचे आते ही आपको दिखेगा “बिल भुगतान” ऑप्शन उसपर क्लिक करदेना है।
- अब डाइने तरफ My Connection के पास Login ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
- अब Discom Name में आपको अपने करीबी bijli संस्था को select करलेना है।
- उसके बाद आपका Account number और password दाल देना है (अकाउंट नंबर आपके बिल में मिल जायेगा)
- उसके बाद Captcha नंबर अच्छे से टाइप करने के बाद login में क्लिक करदेना है।
- अब आपके सामने बिल देखे, बिल भुगतान, भुगतान इतिहास देखें इन सरे ऑप्शन दिख जायेगा।
- अगर आप अपना बिल देखना चाहते है तो “बिल देखे” या “View Bill” पर क्लिक करते ही आप अपने bijli बिल निकल सकते है।
- अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो कैसे जोड़े ये जानने के लिए निचे और परिये।
UP Me Bijli Ka Bill Nikalne Ke Liye Account Kaise Banaye या Registration कैसे करे

UP का Bijli Bill देखने के लिए आपके पास उन बिजली के वेबसाइट पर Account Register होना जरुरी है। तो आप कैसे आपके बिजली वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करेंगे उसे अच्छे से जान ते है।
आज हम जानेंगे कि Online UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) में नया अकाउंट कैसे बनाएं और लॉगिन कैसे करें। यूपीपीसीएल ने पुराने खाता संख्या की जगह नए खाता संख्या जारी किए हैं, जिससे सभी उपभोक्ताओं को नया खाता संख्या से नया अकाउंट बनाना जरूरी हो गया है। आइए स्टेप-बाय-स्टेप इस प्रक्रिया को समझते हैं। तो Online बिजली बिल निकल ने के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोलें।
- सर्च बार में “UPPCL Online” टाइप करें और सर्च करें।
- सर्च रिजल्ट में UP के बिजली बिभाग “UPPCL Online” पर क्लिक कर देना है।
- अब होम पेज पर “लॉगिन” और ”रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें “रजिस्ट्रेशन” की जानकारी होगी।
- नया पेज खुलने पर सबसे पहले Discom चुन लेना है। अगर आपको आपका Discom नहीं पता है तो पुराना बिजली बिल देखें।
- इसके बाद नया अकाउंट नंबर भरें जो यूपीपीसीएल ने जारी किया है।
- नया अकाउंट नंबर नहीं पता हो तो आपके पास जो नया बिल आया है उसमे देखे।

- अपना बिल नंबर भरें इसके बाद “Continue” पर क्लिक करें।
- आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- यहां पर अपनी सभी डिटेल्स जैसे नाम, Discom, सिक्योरिटी फीस, बिलिंग एड्रेस, सभी चेक करें।
- अगर किसी भी डिटेल्स को अपडेट करना है तो यो भी यहां से कर सकते हैं।
- अपनी ईमेल आईडी भरना होगा और कन्फर्म करना होगा।
- फिर नया पासवर्ड सेट करना होगा जो 6 से 12 अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स (अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स में अक्षर (A-Z, a-z) और संख्या (0-9) दोनों शामिल होते हैं) का हो और उसमें एक स्पेशल कैरेक्टर भी हो। पासवर्ड कंफर्म कर देना है।
- सिक्योरिटी प्रश्न और उसका उत्तर चुनें। फिर “एग्री टू रजिस्टर” चेक बॉक्स पर टिक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन सबमिट करने के बाद आपका नाम और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैसेज दिखाई देगा। साथ ही, आपकी ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा।
- अपनी ईमेल आईडी में यूपीपीसीएल का मेल चेक करें और एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा।
- लॉगिन पेज पर अपना Discom, अकाउंट नंबर और पासवर्ड भरें। कैप्चा भरें और लॉगिन पर क्लिक करें। सक्सेस्स्फुली लॉगिन करने के बाद आप यूपीपीसीएल की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे की UP की Bijli bill भरना, vidyut bill पेमेंट कर सकते है।
Online Bijli Ka Bill Kaise भरे
Online बिजली का भरना अभी के समय बहती आसान हो गया है। अगर आप मोबाइल चालाते है तो आपका बिजली का बिल आप खुदही अपने मोबाइल से कर सकते है। ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र खोलें।
- ब्राउज़र के सर्च बार में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी (जैसे NBPDCL) की वेबसाइट सर्च करें और खोलें।
- वेबसाइट के होम पेज पर, आपको अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उपभोक्ता संख्या अपने बिजली बिल पर देख सकते हैं।
- उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद, आपका नाम, बिल की राशि, और भुगतान की अंतिम तिथि जैसी जानकारियाँ स्क्रीन पर दिखाई देंगी। ये सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं।
- विवरण सही होने पर, ‘बिल पे’ (Bill Pay) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने भुगतान का इंटरफेस आ जाएगा।
- जितनी राशि का भुगतान करना चाहते हैं, वह दर्ज करें।
- आप अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं (वैकल्पिक)।
- भुगतान के लिए कई विकल्प होते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आईडी, आदि।
- अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें। उदाहरण के लिए, अगर आप UPI से Bijli का Bill भरना चाहते हैं, तो UPI ID चुनें।
- सभी विवरण भरने के बाद, ‘कंफर्म पेमेंट’ (Confirm Payment) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको आपके चुने हुए भुगतान विकल्प के अनुसार आगे बढ़ाया जाएगा।
- अगर आपने यूपीआई चुना है, तो अपने यूपीआई एप (जैसे फोनपे) में जाकर भुगतान करें।
- भुगतान सफल होने पर आपको एक पुष्टिकरण संदेश (confirmation message) मिलेगा।
Phonepe Se Bijli Ka Bill Kaise Nikale
Phonepe से बिजली का बिल निकलने के लिए सबसे पहले अपने फोनपे एप्प को ओपन करे और Recharge & Pay Bill ऑप्शन पर चले जाइये और यहां पर Electricity ऑप्शन पर जेक अपना बिजली सखा को चुनकर Consumer नंबर डालके अपना bijli का बिल +निकला सकते है। आइये अच्छेसे इसे समझते है
- सबसे पहले अपने Phonepe App को ओपन करलेना है
- उसके बाद थोड़ा निचे आपको Recharge & Pay Bill ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको Electricity ऑप्शन पर टप करदेना है।
- अब आपको अपने Biller मतलब जो भी आपका bijli सखा का नाम है उसे सर्च करलेना है
- जैसेकि
- Adani Electricity Mumbai Limited
- Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Limited(PUVVNL)(Postpaid and Smart Prepaid Meter Recharge)
- Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited (DVVNL)(Postpaid and Smart Prepaid Meter Recharge)- UP (Uttar Pradesh)
- West Bengal Electricity
- इसे चुनने के बाद आपको अपना Consumer Number या Account Number दाल देना है
- डालते ही आपके सामने आपका Bijli Bill निकला जायेगा
- अब आप इसे पइ भी कर सकतेहै Amount के ऊपर क्लिक करके आप PhonePe से Bijli Bill भर सकते है।
Bijli Ka Bill Kaise Nikale Online
Bijli का bill निकलना बहत आसान है आप अपने मोबाइल से ही अपना Bijli Bill निकल सकते है। Bijli का bill निकलने के लिए
- अपनी राज्य की Bijli कंपनी की वेबसाइट खोल लेना है।
- उसके बाद Bijli कनेक्शन नंबर या उपभोक्ता संख्या दर्ज कर देना है।
- उसके बाद “बिल देखे” या “View Bill” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका बिजली बिल स्क्रीन पर निकल जाएगा।
- आप चाहें तो इसे PDF में डाउनलोड या प्रिंट करवा सकते है।
इस तरह से आप बहत आसानी से electricity bill निकल सकते है।
Note: हर राज्य की बिजली कंपनी की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है, इसलिए अपनी कंपनी की वेबसाइट पर सही दिशा-निर्देश देखें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
1. बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन कैसे किया जा सकता है?
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग करके अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी बिजली प्रदाता कंपनी (जैसे NBPDCL) की वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ उपभोक्ता संख्या दर्ज करके भुगतान करना होगा।
2. Consumer ID या Number कहाँ मिलेगी?
Consumer Number (उपभोक्ता संख्या) आपके बिजली बिल पर देखने को मिल जाता है। इसे आप अपने बिल के किसी भी हिस्से में ढूंढ सकते हैं जियादा तर Consumer ID Bijli Bill के ऊपर की तरफ देखने को मिलता है।
3. Consumer Number दर्ज करने के बाद क्या करना है?
उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के बाद, आपका नाम, बिल की राशि, और भुगतान की अंतिम तिथि जैसी जानकारियाँ स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इन जानकारियों की पुष्टि करें और फिर ‘बिल पे’ बटन पर क्लिक करें।
4. Bijli का बिल Payment के लिए कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?
आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आईडी, आदि का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।
5. क्या ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना जरूरी है?
नहीं, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना वैकल्पिक है। आप इन्हें दर्ज कर सकते हैं अगर आप भुगतान की रसीद ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं।
6. भुगतान की पुष्टि कैसे की जाती है?
भुगतान के सभी विवरण भरने के बाद ‘कंफर्म पेमेंट’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके चुने हुए भुगतान विकल्प के अनुसार आगे बढ़ें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
7. क्या यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है?
हाँ, आप यूपीआई आईडी का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं। अपनी यूपीआई एप (जैसे फोनपे) में जाकर भुगतान करें।
8. भुगतान के बाद क्या करना होगा?
भुगतान के बाद आपको स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश (confirmation message) मिलेगा। इसके बाद आप एक रसीद प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप प्रिंट या पीडीएफ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं।
9. अगर भुगतान के दौरान कोई समस्या होती है तो क्या करें?
अगर आपको भुगतान के दौरान कोई समस्या आती है, तो आप अपनी बिजली प्रदाता कंपनी की ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं या उनकी वेबसाइट पर दिए गए सहायता विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
10. क्या ये प्रक्रिया सुरक्षित है?
हाँ, ये प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है। बिजली प्रदाता कंपनियाँ अपने ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती हैं और ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाती हैं।
तो इस तरह से आप बहत आसानी से अपने Bijli का Bill निकला सकते है और Pay कर सकते है, अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को लाइक करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें, हम आपकी मदद करेंगे। ईसिस तरह की कुछ नया जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।
धन्यवाद!