Motorola के इन दो फोनो को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन चल रहा है मार्केट में जो की है moto g85 vs fusion 50। Moto ने Fusion 50 फ़ोन को कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था इसके साथ ही आने वाले दिनों में मोटोरोला ने Moto g85 को लॉन्च करने जा रही है। वैसे तो Moto का fusion 50 बहुत ही अच्छा चला है इंडियन मार्केट में और इसका यूजर एक्सपीरियंस भी बहत बरिया देखने को मिल। इन दोनों फोन की खास बात ये है कि दोनों फोन एकदम शामे टू शामे दिखता है लुक के हिसाब से। इन दोनों में सिर्फ कलर्स का डिफरेंट देखने को मिलेगा। इन दोनों फोनों में आपको गर्भ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है लेकिन दोनों फोन की कीमत के हिसाब से जमीन और आसमान का फर्क देखने को मिले गा। लेकिन सबसे बड़ा जो सवाल है कि इन दोनों फोन की comparison में कौन सा अच्छा है और कौन सा लेना चाहिए ये हम इस comparison में जानेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही अच्छे तरीके से समझाने वाले है ताकि आपको आसानी हो नया फ़ोन चुनने में। तो अगर आप moto g85 vs fusion 50 comparison जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। तो जान लेते हैं
Moto G85 vs Fusion 50 Design
Moto G85 vs Fusion 50 Design की बारेमे बात करे तो पीछे आपको दोनों कोनों की कैमरा सेटअप एकदम एक जैसा देखने को मिलता है और दोनों फोन ही लेदर बैक पैनल के साथ आता है। पर इन दोनों फोन में प्लास्टिक बॉडी है जोकि इस प्राइस रेंज में एक्सपेक्ट किया जाता है पर एक बात है कि फोन गिरने से आपका दिल टूट सकता है लेकिन फोन नही टूटे गा! Just kidding 😂
Moto G85 vs 50 Fusion Waterproof Comparison
इन दोनों फोन की वॉटरप्रूफ टेस्ट के बारे में बात करें तो moto g85 में आपको IP58 रेटिंग Waterproof देखने को मिलता है जो की हल्का-फुल्का पानी के चीटे संभाल लेगा पर 50 Fusion में आपको ip68 का रेटिंग देखने को मिलेगा जिसके मदद से फोन को पानी के अंदर बहुत देर तक गिरने के बाद भी कुछ नहीं होगा। तो Waterproof के मामले में तो 50 Fusion ही जीता पर अगर प्राइस के हिसाब से देखा जाए तो इस प्राइस रेंज में IP58 भी बहुत ज्यादा बुरा नहीं है।
Moto G85 Vs Fusion 50 Display Comparison
Moto G85 Vs Fusion 50 Display Comparison की बात करे तो इन दोनों फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। और ये डोनोही फोन P-OLED डिस्प्ले के साथ आता है। और इन दो फोनो में 1600 नीट का ब्राइटनेस देखने को मिलता है जिसमे आप को करी धूप में भी कोई दिक्कत नही होने वाला है। अगर रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें आपको थोड़ा चेंजेज देखने को मिलता है क्योंकि Moto g85 में आपको 120 एफसी का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है और Fusion 50 में आपको 144 एफसी का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है जो की प्राइस रेंज के फरक में सही है। इन दोनों फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है और दोनों ही फोनमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा। तो डिस्प्ले मैं आपको ज्यादा कुछ अंतर नहीं मिलेगा सिर्फ रिफ्रेश रेट के इलाबा।
Moto G85 Vs Fusion 50 Camera Comparison
Moto G85 Vs Fusion 50 Camera Comparison की बात करें तो मोटो g85 में आपको पीछे का कैमरा 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का set up देखने को मिलेगा। यह 50 मेगापिक्सल कैमरा Sony LYTIA 600 सेंसर के साथ रहेगा लेकिन जो फ्यूजन 50का कैमरा है उसमें आपको 50 में गर्ल पिक्सल और 13 मेगापिक्सल का दो कैमरा देखने को मिलेगा। Fusion 50 में जो कैमरा मैं कैमरा होगा वह Sony LYTIA 700 सेंसर के साथ आएगा। तो इसमें से आपको फ्यूजन 50 में थोड़ा अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर सेल्फी कैमराकी बात करें तो आपको दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल की कैमेरा देखने को मिलेगा। कैमरा के मामले में फ्यूजन 50में आप ज्यादा अच्छा वीडियो और कंटेंट बना पाएंगे।
Moto G85 Vs Fusion 50 Battery Comparison
Moto G85 Vs Fusion 50 Battery Comparison की बात करे तो दोनो फोन मेही आपको 5000mAh का बड़ा सा बैटरी देखने को मिलेगा। दोनों ही बैटरी आपको से देखने को मिल सकता है। इस दोनों फोन में आपको चार्जिंग में अंतर देखने को मिलेगा क्योंकि जो मोटा g85 है उसमें आपको 33 वाट का चार्जर देखने को मिलेगा और जो पूजन 50 है उसमें 68 वाट का चार्जर देखने को मिलेगा तो फास्ट चार्जिंग की बात करें तो फ्रोजन 50 सबसे जल्दी चार्ज हो जाएगा।
moto G85 or Fusion 50 में से कोनसा फोन अच्छा है
यह दोनों ही फोन आपको एंड्रॉयड 14 के साथ देखने को मिलेगा जॉकी Clean UI के साथ देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की बात कर तो इसमें आपको अंतर देखने को मिलेगा क्योंकि moto g85 processor Snapdragon 6s gen3 चिपसेट के साथ देखने को मिलेगा जो की एक पेशेंट चिपसेट कह सकते हैं पर प्राइस रेंज को देखते हुए ज्यादा बुरा भी नहीं है पर फ्यूजन 50 की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 7s gen2 का प्रोसीजर देखने को मिलेगा क्योंकि ये बहुत ही फास्ट और स्मूथ अनुभव करवाइए इसमें आप जितना चाहे मल्टीटास्किंग और भारी भरकम गेम को अच्छे से चला देगा।
दोनों ही फोन आपको Dolby ATMOS डुएल स्पीकर के साथ देखने को मिलेगा। यह दोनों ही फोन मार्केट में 8GB प्लस 128 जीबी के स्टार्ट होता है। इन दोनों फोन की प्रिंस की कंपटीशन करें तो आपको मोटो g85 ₹20000 के अंदर मतलब ₹17000 – ₹18 000 तक भी देखने को मिलेगा पर जो पूजन 50 है वह अभी आपको लगभग ₹23000 रुपए में देखने को मिलेगा फ्लिपकार्ट में। मतलब प्राइस में भी आपको अंतर देखने को मिलेगा अगर आप थोड़ा सा और अपना बजट बढ़ाते हैं तो आप फ्यूजन 50 के बारे में सोच सकते हैं।
Moto G85 10 जुलाई को लांच होने वाल है इंडिया में और 50 Fusion इंडिया में लॉन्च हो चुका है। अगर आप मोटो g85 को लेना चाहते हो तो 10 जुलाई तक आपको वेट करना पायेगा।
Feature | Moto G85 | Fusion 50 |
कनेक्शन | 3G, 4G, 5G 🗼 | 3G, 4G, 5G 🗼 |
डिजाइन | कॉर्निंग गोरिल्लाग्लास 5, सिलिकॉन पॉलीमर बैक, प्लास्टिक फ्रेम, IP58 वॉटरप्रूफ रेटिंग 💦 | कॉर्निंग गोरिल्लाग्लास 5, सिलिकॉन पॉलीमर बैक, प्लास्टिक फ्रेम, IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग 💦 |
डिस्प्ले | 6.79 इंच P-OLED, 120Hz, 1600 nits peek 🔆 | 6.79 इंच P-OLED, 144Hz, 1600 nits peek 🔆 |
कैमरा | पीछे 50MP + 8MP – Sony LYTIA 600 और सामने 32MP 📸 | पीछे 50MP + 13MP – Sony LYTIA 700 और सामने 32MP 📸 |
प्रोसेसर | Snapdragon 6s Gen3 | Snapdragon 7s Gen2 |
बैटरी | 5000mAh का बैटरी और 33w चार्जर 🔋 | 5000mAh का बैटरी और 68w चार्जर 🔋 |
तो इन दोनों फोन की कंपैरिजन में ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिला पर अगर आप थोड़ा बजट बढ़ाते हैं तो फ्यूजन 50 आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस पोस्ट में से कुछ नया जन को मिला तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं स्पेशली जो नए फोन की तलाश कर रहा है। इसी तरह के कंपटीशन और फोनों के अपडेट जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।