अगर आपका जिओ सिम खो गया है या आप जियो फोन में जिओ की नया सिम ख़रीदे है और उसमें जिओ की सिम चालू या एक्टिवटे करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यह गाइड आपको बताएगी कि आप जियो फोन में जिओ की सिम कैसे चालू करें। यह प्रक्रिया सरल और 100% सीधी है। आइए जानें कैसे
Table of Contents
जियो फोन में जिओ की सिम कैसे चालू करें
ईयहाँ पे हम जानेंगे जियो फोन में जिओ की सिम कैसे चालू (Activate) करें, हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले, अपने जियो फोन को बंद करें।
- फोन के पीछे का कवर खोलें।
- बैटरी को निकालें।
- सिम स्लॉट का पता लगाएं और उसमें जिओ की सिम डालें।
- बैटरी और कवर को वापस लगाएं।
- जियो फोन का पावर बटन दबाकर फोन चालू करें।
- फोन के चालू होते ही, जिओ की सिम को पहचानने में कुछ सेकंड लग सकते हैं।
- फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर ‘ऑटोमैटिक नेटवर्क सिलेक्शन’ का चयन करें।
- यदि नेटवर्क नहीं मिलता, तो मैन्युअल सर्च करें और जिओ नेटवर्क को चुनें।
- यदि आपकी सिम अभी भी एक्टिव नहीं हुई है, तो जिओ कस्टमर केयर (198) पर कॉल करें।
- आपकी पहचान की वेरिफिकेशन की जाएगी। इसके लिए आपके पास पहचान पत्र तैयार रखें।
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, सिम चालू (Activate) होने में कुछ घंटे लग सकते हैं। आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें आपकी सिम एक्टिव होने की सूचना होगी।
Band Jio Sim Chalu Kaise Kare Online
किआ आपके पास भी दो जिओ सिम होने के बजेसे एक सिम बंद हो गया है जिसमे आप रिचार्ज नहीं करते है या फिर ओरभी करने से आपका जिओ सिम बंद हो गया है, चिंता की कोई बात नहीं है निचे हमने आसान और 100% काम करने वाला माठोड अपनाया है उसे देखे
सबसे पहले आप अपने फ़ोन को इंटरनेट से कनेक्ट करले अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आपके किसी नज़दीकी से उसका फ़ोन ले।
- अब आपको अपने Chrome Browser को ओपन करलेना है अगर आपके पास क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो आपके Google में जाना है।
- अब उसमे “Search” करलेना है “JIO”
- सर्च करने के बाद आपको जिओ का वेबसाइट दिखाई देगा उसमे क्लिक करके ओपन करदेना है।
- इसके बाद आपको बांये तरफ ऊपर तीन लाइन दिखे गए उसमे क्लिक करदेना है।
- क्लिक करने के बाद आपको “Support” पर क्लिक करके “Discover” ऑप्शन में क्लिक करदेना है।
- अब थोड़ा निचे आय और “Lost SIM” पर क्लिक करदेना है।
- आप इसमें https://www.jio.com/selfcare/lost-login/ क्लिक करके सीधा “Lost SIM” के पेज में जा सकते है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नंबर बॉक्स दिखे गा उसमे आपको आपने बंद हुआ नंबर लिख देना है और “Proceed” बटन पे क्लिक करदेना है।
- अब आपको Category पे आपको दो ऑप्शन देखने को मिले गा “date of birth” और “Alternate Number” आपको अपने हिसाब से चुन लेना है (अगर जन्म तारीख (Date Of Birth) का ऑप्शन नहीं आरहा है तो Alternate Number पर क्लिक करे)।
- अगर आपको अल्टेरनाते नंबर यद् है तो उसे दाल देना है और अगर यद् नहीं है तो आपने जन्म तारीख (Date of Birth) को चुन लेना है।
- आपका जो भी जन्म तारीख है उसे सेट करलेना है और “Submit” पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको आपके दिया गया alternate number का लास्ट दो अंक दिखे जिसे की आपको यद् आजाये गा की कोनसा नंबर अपना अलटरनेट में दिया था।
- अब आपको “Generate OTP” पे क्लिक कर देने से आपके उस alternate number पर एक OTP चला जायेगा।
- अब आपको उस OTP को लिख देना है और “Submit” पर क्लिक करदेना है।
- इसके बाद आपके सामने उस नंबर डिटेल्स आ जायेगा जहापे लिखा होगा “your service is currently suspended”
- अब आपको उसके निचे “Submit” बटन पे क्लिक करदेना है और “OK” करदेना है।
- अब आपके सामने दिखे गा Request in progress मतलब अगले 15mnt या कुछ समय के बाद आपका नंबर चालू हो जायेगा।
आपके सुबिधा के लिए हमने निचे सरे स्टेप्स का स्क्रीनशॉट दे दिया है इसे देखे और स्टेप बी स्टेप फॉलो करे
Note: लेकिन ध्यान रखे की चालू होनेके बाद आपको तुरंत ही अपने उस नंबर पर एक स्पेशल रिचार्ज करलेना है नहीं तो आपका सिम फिरसे बंद हो जाये गा। और अगर आपका सिम बंद हुए 3 महीना से जयादा हो जाया है तो जिओ आपका नंबर किसी और को नामपे करदेता है मतलब आपको बंद होनेके ३ महीने के अंदर ही इस नियम को फॉलो करना है और बंद हुआ जिओ सिम चालू करलेना है
तो इसतरहा से आप अपने बंद जिओ सिम को चालू कर सकते है।
Band Jio Sim ko Chalu Kaise Kare Offline
अगर आपका ऑनलाइन में अपना सिम चालू नहीं होरहा है तो जिओ की Customer Care नंबर पर कॉल करे किसी और के फ़ोन से निचे हमें नंबर दे दिया है , कॉल करने के बाद उनके कस्टरमर केयर से बात करना है और आपका नंबर बोलना, आपको आपके कुछ जानकारी मांगे गा उसे बोलना है और चालू करने के लिए अनुरोध करना है। कस्टमर केयर आपको आपके जिओ सिम चालू करने तरकीब बातएंगे अगर यो बोलते है की आप अपने उस बंद नंबर पर रिचार्ज करलो तो आपको रिचार्ज करलेना है और उनसे एक्टिवटे करने के लिए बोलना है।
Jio कस्टरमर केयर नंबर
- Call JioCare at 199 from your Jio SIM
- Call 1800 88 99999 from any number
इस लेख में आपको पता चल गया जियो फोन में जिओ की सिम कैसे चालू करें या फिर Band Jio Sim Chalu Kaise Kare । बस ऊपर दिए गए Steps का पालन करें और कुछ ही समय में आप अपने नए जियो सिम band hua jio sim का आनंद ले सकेंगे। यदि कोई समस्या आती है, तो जिओ के कस्टमर केयर से सहायता प्राप्त करें ईया फिर हमें Comment पे बताये।
इस गाइड का पालन करके आप आसानी से अपने जियो फोन में जिओ की सिम चालू कर सकते हैं और शानदार नेटवर्क सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
धन्यवाद!