Instagram Par Follower Badhane Ka App 2024 – 15000 Real Follwer in One Click

Spread the love

नमस्कार! आज हम जानेंगे की Instagram Par Follower Badhane Ka App कौनसा अच्छा है और इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये। आज के समय में Instagram एक बहत जियादा यूज़ होने वाला app है जिसमे सभी अपने अपने फोटो रील्स शेयर करते है पर followers की बात करे तो ये सबके पास नहीं रहता है और सभी इसे बढ़ाना चाहते है इसके लिए कैसे सरे App मार्किट में मौजूद है। तो आइये आज जानते है की इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने का एप्प कोनसा अच्छा है और इसे उपयोग करना सही है या नहीं इसके साथ साथ हम ये भी चर्चा करेंगे की instagram par follower kaise badhaye free मैं।

सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की Instagram कभी भी इसे सपोर्ट नहीं करता है के आप कोई थर्ड-पार्टी App से अपना फोल्लोवेर्स बढ़ाये इसके लिए आपका Instagram Account banned भी हो सकता है मतलब बंद हो सकता है और हैक भी हो सकता है। इससे अच्छा है की आप कुछ सही तरीके से अपना इंस्टाग्राम का फोल्लोवेर्स बढ़ाये। फिर भी अगर आप ये जानना चाहते है की Instagram पर Follower बढ़ाने का App इस्तेमाल करेंगे तो निचे पढ़िए और अगर आप सही तरीके से इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ाने चाहते है तो यो भी हम आपको आगे बताएँगे।

Instagram Par Follower Badhane Ka App कोनसा है?

Instagram पर Followers बढ़ाने का App है GetInsta, Followers Gallery, Turbo Followers, Ins Followers. इन सरे App का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम के followers बढ़ा सकते है आप इस app से सिर्फ 1 क्लिक में 15000 तक फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है। इन सरे app को यूज़ करना बहत आसान है आइये जानते है इन सारे App की बारे में और कैसे इस्तेमाल करते है Step-by-step

1. GetInsta

Instagram Par Follower Badhane Ka App GetInsta

GetInsta एक ऐसा ऐप है जिससे आप असली Instagram यूजर्स से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। ये App फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करना बहती आसान है। इस ऐप से जो फॉलोअर्स मिलते है वे असली होते है जिससे आपकी प्रोफाइल पर अच्छा असर पड़ता है। GetInsta से Instagram Par Follower Badhane के लिए

  • सबसे पहले आपको GetInsta App डाउनलोड करना होगा।
  • App डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे खोलें।
  • GetInsta App खोलने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। आप अपने ईमेल या Facebook अकाउंट से साइन अप कर सकते है।
  • साइन अप करने के बाद आपको लॉगिन करने की जरूरत होगी।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना Instagram अकाउंट App से लिंक करना होगा।
  • इसके लिए “Add Account” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने Instagram अकाउंट की जानकारी दर्ज करे।
  • GetInsta एक Coin-आधारित सिस्टम पर काम करता है। आपको फ्री में फॉलोअर्स और लाइक्स पाने के लिए Coins की जरूरत होती है।
  • Coins कमाने के लिए आप ऐप में दिए गए टास्क पूरे कर सकते हैंजैसे कि दूसरों के पोस्ट्स को लाइक करना या उन्हें फॉलो करना।
  • आप Coins खरीद भी सकते है अगर आप तेजी से फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाना चाहते है।
  • जब आपके पास पर्याप्त Coins हो जाएं तो आप फॉलोअर्स और लाइक्स के लिए ऑर्डर कर सकते है।
  • इसके लिए “Get Followers” या “Get Likes” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स या लाइक्स की संख्या चुनें।
  • आपका ऑर्डर करने के बाद कुछ समय में आपको फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ जाएंगे।
  • रोज़ाना GetInsta पर लॉगिन करने से आपको बोनस Coins मिल सकते हैं। इससे आप अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और लाइक्स पाने के लिए अधिक Coins जमा कर सकते है।
और पढ़िए  Rail Madad App: रेल मदद एप में कंप्लेंट कैसे करे?

Note: जब आप GetInsta का उपयोग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि अपने Instagram अकाउंट की सुरक्षा पर ध्यान दें। कभी भी अपना पासवर्ड किसी भी थर्ड-पार्टी App के साथ शेयर न करें। Instagram की नीति का पालन करें और सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे। 

Instagram Par Follower Badhane Ka App Followers Gallery

Followers Gallery भी Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए एक पॉपुलर App है। यह ऐप आपको फ्री में फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने में मदद करता है, इसके अलावा इसमें पेड ऑप्शन भी हैं। इसका उपयोग करना बहुत आसान है और इसे हर कोई आसानी से उपयोग कर सकता है। आइये जानते है Instagram Par Follower Badhane Ka App कैसे काम करता है। 

  • सबसे पहले आपको Followers Gallery को Google Play Store (एंड्रॉइड के लिए) या Apple App Store (iOS के लिए) से डाउनलोड करलेना हो। 
  • App डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे खोल लेना है। 
  • Followers Gallery App खोलने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा या पहले से बना अकाउंट है तो उसमें लॉगिन करना होगा।
  • साइन अप करने के लिए, आप अपना ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के बाद आप App का उपयोग शुरू कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बा, आपको अपना Instagram अकाउंट ऐप में जोड़ना होगा।
  • “Add Account” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने Instagram अकाउंट की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका Instagram अकाउंट App से लिंक हो जाएगा।
  • Followers Gallery में Coins का इस्तेमाल होता है। Coins कमाने के लिए, आप अन्य यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं या उनके पोस्ट्स को लाइक कर सकते हैं।
  • Coins कमाने का एक और तरीका है कि आप दैनिक लॉगिन बोनस, टास्क पूरे करके या वीडियो देखकर Coins कमा सकते है।
  • जब आपके पास पर्याप्त Coins हो जाएं तब आप उन्हें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स या लाइक्स बढ़ा ने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • उसके बाद “Get Followers” या “Get Likes” ऑप्शन पर क्लिक करें और जितने Instagram Followers या लाइक्स चाहिए यो डालदे।
  • आपका ऑर्डर पूरा करने के बाद आपको कुछ ही समय में फॉलोअर्स और लाइक्स मिलने लगेंगे।
  • Followers Gallery में पेड ऑप्शन भी होते है। यदि आप अधिक और तेजी से फॉलोअर्स या लाइक्स पाना चाहते है तो आप Coins खरीद सकते है और उन्हें फॉलोअर्स और लाइक्स के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके अलावा आप अपने दोस्तों को इस ऐप का उपयोग करने के लिए आमंत्रित करके भी बोनस Coins कमा सकते है और अपना इंस्टाग्राम फोल्लौएर्स बढ़ा सकते है।

Note: हमेशा अपने Instagram अकाउंट की सुरक्षा का ध्यान रखें। कभी भी अपना पासवर्ड थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ शेयर न करें। ऐप्स का उपयोग करते समय Instagram की नीति का पालन करें ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे।

3. Turbo Followers

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Turbo Followers App का भी काफी लोग उपयोग करते हैं। यह App फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करता है। इसमें आप फ्री और पेड, दोनों ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस App से आप तेजी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

  • सबसे पहले Turbo Followers ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करें।
  • ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें।
  • ऐप को ओपन करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करें।
  • अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • ऐप के अंदर आपको कॉइन्स कमाने के कई तरीके मिलेंगे।
  • आप अन्य यूजर्स को फॉलो करके उनके पोस्ट लाइक करके और ऐप में दिए गए अन्य टास्क पूरे करके कॉइन्स कमा सकते है।
  • जितने ज्यादा कॉइन्स आप कमाएंगे उतने ज्यादा फॉलोअर्स आप पा सकते है।
  • जब आपके पास पर्याप्त कॉइन्स हो जाएं तो आप इन्हें फॉलोअर्स में बदल सकते है।
  • फॉलोअर्स रिडीम करने के लिए “Get Followers” ऑप्शन पर जाएं और जितने फॉलोअर्स चाहिए उन्हें सेलेक्ट करें।
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए फॉलोअर्स आपके अकाउंट पर धीरे-धीरे बढ़ने लगेंगे।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप किसी थर्ड-पार्टी ऐप को अपनी लॉगिन डिटेल्स देते समय सतर्क रहे।
  • इंस्टाग्राम की पॉलिसी के अनुसार इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
  • इसे इस्तेमाल करने से पहले जोखिमों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और केवल सुरक्षित और वैध तरीकों का ही उपयोग करें।
  • अच्छे और इंटरैक्टिव कंटेंट पोस्ट करें।
  • सही हैशटैग्स का उपयोग करें।
  • अपने फॉलोअर्स के साथ एक्टिव रहें और नियमित रूप से पोस्ट करें।
Note: Turbo Followers ऐप से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स जरूर बढ़ा सकते है लेकिन ध्यान रखें कि यह तरीका इंस्टाग्राम की पॉलिसी के खिलाफ हो सकता है। इसलिए फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऑर्गैनिक और नैचुरल तरीकों को अपनाना सबसे अच्छा रहता है।

4. Ins Followers

Ins Followers एक और ऐसा ऐप है जो आपको असली फॉलोअर्स और लाइक्स दिलाने का दावा करता है। यह ऐप Instagram यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसका यूजर इंटरफेस सरल और उपयोग में आसान है।

और पढ़िए  फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप कौन सा है? पूरा गाइड!

Instagram Par Follower Badhane Ka Secret

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना आजकल हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन सही रणनीतियों और मेहनत के साथ इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। यहां कुछ Secret तरीके दिए गए है जिनसे आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते है

1. अच्छी क्वालिटी का कंटेंट पोस्ट करें

  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि आप अच्छा और आकर्षक कंटेंट पोस्ट करें। आपकी तस्वीरें और वीडियो हाई-क्वालिटी के होने चाहिए और उनमें कुछ नया और दिलचस्प होना चाहिए।
  • अपने निच या विषय से जुड़े कंटेंट पोस्ट करें ताकि वही लोग आपको फॉलो करें जो उस विषय में रुचि रखते है।

2. नियमित रूप से पोस्ट करें

  • नियमित पोस्टिंग आपकी प्रोफ़ाइल को एक्टिव और रिलेवेंट बनाए रखती है। यह सुनिश्चित करें कि आप सप्ताह में कम से कम 3-4 बार पोस्ट करें।
  • आप पोस्ट के लिए एक शेड्यूल बना सकते है ताकि आपके फॉलोअर्स को पता हो कि उन्हें कब नया कंटेंट देखने को मिलेगा।

3. हैशटैग्स का सही इस्तेमाल करें

हैशटैग्स का सही उपयोग करके आप अपने पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है। पॉपुलर और ट्रेंडिंग हैशटैग्स का इस्तेमाल करें लेकिन यह भी ध्यान रखें कि वे आपके पोस्ट के विषय से जुड़े हो। आप निम्नलिखित तरीके से हैशटैग्स का उपयोग कर सकते है

  • पॉपुलर हैशटैग्स: ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करें जो ट्रेंड में हो जैसे #InstaGood, #PhotoOfTheDay, #Love, आदि। इससे आपका पोस्ट ज्यादा लोगों की फीड में दिखेगा।
  • स्पेसिफिक हैशटैग्स: स्पेसिफिक और संबंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल करें, जो आपके कंटेंट से सीधे जुड़े हों। उदाहरण के लिए, अगर आप फूड ब्लॉगिंग कर रहे है तो #Foodie, #FoodPorn, #Yummy जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करें।
  • कस्टम हैशटैग्स: अपने खुद के कस्टम हैशटैग्स भी बनाएं जो आपके ब्रांड या प्रोफाइल को प्रमोट करें। इससे आपके फॉलोअर्स आपके कंटेंट को पहचान सकेंगे।

4. इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का उपयोग करें

  • इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का उपयोग करके आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े रह सकते है। स्टोरीज़ में क्विक अपडेट्स, बिहाइंड-द-सीन कंटेंट, और पोल्स या क्विज़ जैसी इंटरैक्टिव चीजें शामिल करें।
  • स्टोरीज़ के जरिए अपने फॉलोअर्स को इनसाइट्स देने से वे आपके कंटेंट से और ज्यादा जुड़े रहते हैं।

5. इंटरैक्टिव रहें

  • अपने फॉलोअर्स के साथ एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। उनके कमेंट्स का जवाब दें, उनके सवालों का उत्तर दें और उनके पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट्स करें।
  • जब आप दूसरों के कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो वे भी आपके प्रोफाइल पर ध्यान देंगे और आपको फॉलो कर सकते हैं।
और पढ़िए  WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye? - जानिए 2 आसान तरीका

6. इंफ्लुएंसर मार्केटिंग का सहारा लें

  • अगर आपके पास बजट है, तो आप इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स से संपर्क कर सकते है जो आपके ब्रांड या प्रोफाइल को प्रमोट करें। इंफ्लुएंसर्स के पास पहले से ही एक बड़ी फॉलोइंग होती है और उनके माध्यम से आप अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते है।
  • सही इंफ्लुएंसर को चुनें, जो आपके निच या इंडस्ट्री से जुड़ा हो ताकि उनकी ऑडियंस आपके कंटेंट में रुचि ले सके।

7. गिवअवे और कॉन्टेस्ट आयोजित करें

  • गिवअवे और कॉन्टेस्ट आयोजित करके आप अपने फॉलोअर्स की संख्या को तेजी से बढ़ा सकते है। इसमें आप कुछ प्राइजेस रख सकते हैं, जो जीतने के लिए यूजर्स को आपको फॉलो करना और पोस्ट शेयर करना होगा।
  • इससे न केवल आपके मौजूदा फॉलोअर्स के बीच एंगेजमेंट बढ़ेगा बल्कि नए लोग भी आपकी प्रोफाइल पर आएंगे और आपको फॉलो करेंगे।

8. बायो और प्रोफाइल को आकर्षक बनाएं

  • आपकी इंस्टाग्राम बायो और प्रोफाइल पिक्चर पहली चीज होती है जो लोग देखते हैं। इसे आकर्षक और प्रोफेशनल बनाएं।
  • बायो में अपनी वेबसाइट का लिंक, ब्रांड के बारे में जानकारी और कुछ रोचक तथ्य शामिल करें। यह लोगों को आपको फॉलो करने के लिए प्रेरित करेगा।

9. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें

  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी सहारा ले सकते हैं। आप फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रमोट कर सकते हैं।
  • जब लोग देखेंगे कि आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं, तो वे आपको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करने में रुचि लेंगे।

10. Instagram Account को अच्छा लुक दे

Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट को एक अच्छा लुक दे जैसे की अपना नाम अच्छे से लिखे एक अच्छा सा Instagram Bio लिखे आपके बिज़नेस के बारे में लिखे आप किसके शौकीन है यो लिखे और अपने प्रोफाइल को अच्छे सजाये। इससे आपके इंस्टाग्राम पर जो भी आएगा उसे अच्छा लगेगा और यो आपको फॉलो करलेगा।

10. कंसिस्टेंसी बनाए रखें

  • फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप लगातार और नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करते रहे।
  • कंसिस्टेंसी आपको ऑडियंस के साथ जुड़े रहने में मदद करती है और आपके फॉलोअर्स को पता रहता है कि उन्हें कब नया कंटेंट मिलेगा।

Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए असली Secret है की आप डेली के 2 से 3 Reels डालने की कोसिस करे इंस्टाग्राम पर जिससे एक ना एक वीडियो जरूर वायरल हो सकता है और अगर एक भी रील वायरल हो जाये तो आपका इंस्टाग्राम के फोल्लोर धरा धार बढ़ने लगेगा। और इस काम को डेली बेसिस पे करना होगा तभी Instagram को लगेगा की आप बहत अच्छे और महेनति Instagram creator हो और आपके Follower धीरे धीरे बढ़ने लगेगा।

इन सभी तरीकों को अपनाकर आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं। याद रखें, यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें धैर्य और मेहनत की जरूरत होती है। नियमित प्रयास और सही रणनीति के साथ आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को तेजी से ग्रो कर सकते है।

तो ये सारे है 2024 में Instagram Par Follower Badhane Ka App। इन सरे apps के मदद से आप बहत आसानी से अपना इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है। अगर आपको इन Apps को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें Contact कर सकते है और हमें Comment भी बता सकते है। पर इन सरे apps को इस्तेमाल करने से पहले जरूर इनके terms and condition को अच्छे से पढ़ले उसके बाद ही यूज़ करे। अगर आपको इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

धन्यवाद!


Spread the love