आज हम जानेंगे की Gallery photo hide kaise kare। क्या आपके फ़ोन की गैलरी में कुछ फ़ोटो ऐसे हैं जो आप दूसरों से छुपाना चाहते हैं? कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने पर्सनल फ़ोटो या डॉक्युमेंट्स किसी के भी देखने से बचाना चाहते हैं। आजकल स्मार्टफोन्स में ऐसे बहुत सारे फ़ीचर्स होते हैं जिनके ज़रिए आप अपने फ़ोटो को छुपा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Xiaomi, Vivo, Samsung, Realme, और Infinix फ़ोन्स में गैलरी के फ़ोटो को हाइड कर सकते हैं। पहले हम देखेंगे कि सभी फ़ोन्स में जनरल तरीके से फ़ोटो को कैसे छुपाते हैं, उसके बाद एक-एक करके हर ब्रांड के फ़ोन में इस प्रक्रिया को समझाएंगे। इसमें आपको App se kaise photo hide kare ये भी बताएँगे।
Gallery Photo Hide Kaise Kare
ज़्यादातर फ़ोन्स में गैलरी फ़ोटो को हाइड करने के लिए फ़ोन के अंदर ही एक ऑप्शन होता है। जो आपके फ़ोन के अंदर Gallery के Settings में ही रहता है। Gallery Photo को Hide करने के लिए आपको ये आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में फ़ोटो को Hide कर सकते हैं आइये जानते है Step-by-step
- सबसे पहले अपने फ़ोन की गैलरी ऐप को ओपन करें।
- जिस फ़ोटो को आप हाइड करना चाहते हैं, उस फ़ोटो को सिलेक्ट करें।
- कुछ फ़ोन्स में डायरेक्टली “Hide” का ऑप्शन होता है जब आप फ़ोटो को सिलेक्ट करते हैं।
- अगर ये ऑप्शन अवेलेबल नहीं है, तो “More” या “Settings” ऑप्शन में चेक करें।
- कुछ फ़ोन्स में फ़ोटो को हाइड करते वक्त आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है।
- इससे आपका फ़ोटो और भी सिक्योर हो जाता है।
- हाइड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कंफर्म करना होता है। इसके बाद आपका फ़ोटो हाइड हो जाएगा।
Gallery Ke Photo Hide Kaise Kare App
अगर आप अपने फोन के अंदर रहने वाले फीचर्स का यूज़ करके फ़ोटो को हाइड नहीं कर पा रहे हैं या आपको और भी ज़्यादा सुरक्षा चाहिए, तो आप किसी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप्स आपको आसानी से फ़ोटो हाइड करने की सुविधा देते है। हम यहां ‘AppLock‘ नाम के एक पॉपुलर ऐप का उदाहरण लेकर बता रहे हैं कि कैसे आप अपने गैलरी के फ़ोटो को हाइड कर सकते है।
- सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करें।
- सर्च बार में ‘AppLock’ लिखें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- जो AppLock ऐप आपको सबसे पहले दिखे, उस पर क्लिक करके इंस्टॉल बटन दबाएं। यह ऐप बिल्कुल फ्री है।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें।
- जब आप पहली बार ऐप ओपन करेंगे, तो आपसे एक पासवर्ड या पैटर्न सेट करने को कहा जाएगा।
- यह पासवर्ड आपको भविष्य में फ़ोटो एक्सेस करने के लिए चाहिए होगा, इसलिए इसे याद रखें।
- अगर आपसे ईमेल ऐड करने को कहा जाता है, तो अपनी ईमेल ID ऐड कर दें। यह रिकवरी के लिए होता है, अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाएं।
- AppLock खुलने के बाद आपको फोन की इंस्टॉल्ड ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में “Gallery” या “Photos” ऐप को ढूंढें।
- गैलरी के सामने जो लॉक का आइकन होगा, उस पर क्लिक करें। इससे आपकी गैलरी ऐप लॉक हो जाएगी।
- अगर ऐप आपसे कोई परमिशन मांगता है, तो उसे अलाउ कर दें ताकि यह ऐप सही से काम कर सके।
- AppLock ऐप में “Vault” या “Hide Photos” ऑप्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- “Add Photos” या “Import from Gallery” बटन दबाएं और अपनी गैलरी से वो फ़ोटो सेलेक्ट करें जो आप हाइड करना चाहते हैं।
- फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद “Hide” या “Move to Vault” ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सेलेक्ट किए गए फ़ोटो अब Vault में छुप जाएंगे।
- जब भी आप अपने हिडन फ़ोटो को देखना चाहें, तब AppLock ओपन करें।
- ऐप खुलने के बाद पासवर्ड या पैटर्न एंटर करें।
- Vault ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां आपके सभी हिडन फ़ोटो दिख जाएंगे।
अब चलिए देखते हैं कि Xiaomi, Vivo, Samsung, Realme, और Infinix फ़ोन्स में ये काम कैसे किया जाता है।
Xiaomi फ़ोन्स में फ़ोटो हाइड कैसे करें
- Xiaomi के फ़ोन्स में सबसे पहले गैलरी ऐप ओपन करें।
- उस फ़ोटो को लॉन्ग-प्रेस करें जो आपको हाइड करना है।
- आपको “Move to Hidden Album” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
- अगर आप पहली बार ये फ़ीचर यूज़ कर रहे हैं, तो आपसे पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा।
- पासवर्ड सेट करने के बाद फ़ोटो हिडन एलबम में मूव हो जाएगा।
Vivo फ़ोन्स में फ़ोटो हाइड कैसे करें
- Vivo फ़ोन्स में गैलरी ऐप ओपन करें।
- जिस फ़ोटो को हाइड करना है, उस पर लॉन्ग-प्रेस करें।
- ऑप्शन्स में “Set as Private” पर क्लिक करें।
- पहली बार यूज़ करते वक्त आपको प्राइवेट एलबम क्रिएट करना होगा।
- फ़ोटो प्राइवेट एलबम में मूव हो जाएगा और पासवर्ड से ऐक्सेस होगा।
Samsung फ़ोन्स में फ़ोटो हाइड कैसे करें
- Samsung फ़ोन्स में पहले गैलरी ऐप ओपन करें।
- हाइड करने वाले फ़ोटो को सिलेक्ट करें।
- “More options” में जाएं और “Move to Secure Folder” सिलेक्ट करें।
- अगर सिक्योर फ़ोल्डर पहली बार सेटअप कर रहे हैं, तो आपसे Samsung अकाउंट लॉगिन करने को कहा जा सकता है।
- सिक्योर फ़ोल्डर में सफलतापूर्वक फ़ोटो मूव हो जाएगा।
अगर आपको Move To Secure Folder ऑप्शन नहीं दिखा रहा है तो आप Settings पे जेक ऊपर सर्च करे “Secure Folder” उसमे क्लिक करके उसके अंदर जाइये और बांये तरफ निचे उसे Enable कर दीजिये। अब आपको ये ऑप्शन दिखने लगेगा।
Realme फ़ोन्स में गैलरी फ़ोटो हाइड कैसे करें
- Realme फ़ोन्स में गैलरी ऐप ओपन करें।
- उस फ़ोटो को लॉन्ग-प्रेस करें जो आप हाइड करना चाहते हैं।
- “Set as Private” ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- फ़ोटो ऑटोमेटिकली प्राइवेट एलबम में मूव हो जाएगा और पासवर्ड से सिक्योर रहेगा।
Infinix फ़ोन्स में गैलरी फ़ोटो हाइड कैसे करें
- Infinix फ़ोन्स में गैलरी ओपन करें।
- उस फ़ोटो को सिलेक्ट करें जो आप हाइड करना चाहते हैं।
- “More” पर क्लिक करें और “Hide” ऑप्शन चुनें।
- आपसे पासवर्ड सेट करने को कहा जा सकता है अगर आप पहली बार हाइड कर रहे हैं।
- फ़ोटो सफलतापूर्वक हाइड हो जाएगा और आपके पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रहेगा।
Google Photos Me Photo Hide Kaise Kare
Google Photos में Photo Hide करने के लिए
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Photos App को ओपन करलेना है।
- उसके बाद आप जिस photo को Hide करना चाहते है उसे दबा के रखे।
- अब आपके सामने निचे के तरफ कुछ ऑप्शन शो होने लगेगा उसमे डाइने तरफ स्क्रॉल करे
- अब एकदम लास्ट में एक ऑप्शन शो होगा “Move to Locked Folder” करके उसमे क्लिक करदेना है।
- क्लिक करते ही आपको पूछेगा “Cancel” और “Move” आपको Move में क्लिक करदेना है।
- Move पर क्लिक करतेहि आपका Select किया गया Photo Hide हो जाएगा।
Lock Folder को enable करने के लिए आपको अपना पैटर्न , फिंगरप्रिंट और पासवर्ड देकर Enable करना परता है।
Google Photos Me Hide Kiye Gaye Photo Ko Bapas Kaise Laye
Google Photos में Photo को Hide करने के बाद बापस देखने या सामने लाने के लिए आपको Google Photos App को खोलना पड़ेगा उसके बाद निचे डाइने तरफ Search पर Lock Folder लिख कर सर्च करके Lock Folder में चले जाना है। जाने के बाद आपको सरे Photo दिख जायेंगे जो आपने Hide किये थे अब उसे फिरसे दबाके रखे और Move ऑप्शन पर क्लिक करके फिरसे बापस ला सकते है।
गैलरी के फ़ोटो को हाइड करना आज के स्मार्टफोन्स में बहुत आसान हो गया है। Xiaomi, Vivo, Samsung, Realme, और Infinix सभी ब्रांड्स के फ़ोन्स में ये फ़ीचर अवेलेबल है। आपको बस अपने फ़ोन के अनुसार सही स्टेप्स फॉलो करने हैं। आप इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने पर्सनल फ़ोटो को आसानी से Hide कर सकते हैं। अगर आपको इस लिख में कुछ अच्छा और नया जानने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्त और करीबी से शेयर कर सकते है।
इसी तरह की हर रोज कुछ नया जानने या टेक की खबर जानने के लिए हमारे Whatsapp पर join हो सकते है निचे हमारा whatsapp का लिंक है। अगर कोई steps को फॉलो करने में आपको कोई दिक्कत आरही हो तो आप हमें Contact कर सकते है।