IQOO Z9S 5G Smartphone: Gamers के लिए आया खुस खबरि मिलेगा काम पैसो में बेस्ट Gaming Phone!

Spread the love

IQOO Z9S 5G Smartphone: तो Gamers के लिए एक बारे खुस खबरि आ रहा है iQoo के तरफ से। iQoo अपने नया स्मार्टफोन iQOO Z9s 5G Series को इंडिया में लांच करने जा रहा है। इसमें आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेगा iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro । iQOO के बारे में सभी को पताही है की ये गेमिंग में बहत फोकस करता है यानिकि परफॉरमेंस बहती बरिया रहता इनके फोनो में और साथ में और भी फीचर्स बरी तगड़ी रहती है। आइये जानते है इन दोनों फोनो में क्या क्या फेटॉर्स रहने वाला है और इसका कीमत क्या होने वाला है वो भी जानते है।

iQOO के CEO ने X (Twitter) में हालही में एक पोस्ट किया है जिसमे इन फोनो की रंगो की खुलासा किया गया है। सी पोस्ट से पताचल रहा है की इन दो फ़ोन की रंग Luxe Marble और Flamboyant Orange रंग का होने वाला है। इसपोस्ट में इन्होने एक Puzzle के साथ रंगो काखुलासा किया है निचेहमने पोस्ट की लिंक दे दिए है उसे चेक कर सकते है।

और पढ़िए  Vivo S20 (V50): Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आरहा है मार्किट में जो सरे ब्रांड्स को हिलके रख देगा

iQOO Z9 सीरीज में अपने 3 फोन को लांच कर चूका है एक है iQOO Z9 जोकि आपको 20000 के आसपास देखने को मिल जायेगा iQOO Z9X भी आया है 14000 रुपए के करीब और iQOO Z9 Lite भी आया है जो की आपको 10000 रुपए के आसपास देखने को मिल जाता है। पर अब जो iQOO का ये दो फ़ोन आरहा है उसके कीमत हम आपको लास्ट में बताएँगे उससे पहले इसके डिज़ाइन के बारे में जानते है।   

डिज़ाइन की बात करे तो इन दोनों फोनो में 6.78 इंच की 7.49mm पतले होंगे और 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ पंच व्होले वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा यो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। जिससे आपको गेमिंग या कंटेंट देखने के समय बहत अच्छा अनुभब देने वाला है। इसमें आपको इंडिस्प्ले सेंसर भी देखने को मिल जायेगा। दसिपले के मामले में ये यूजर को बहत अच्छा अनुभब करवाएगा। iQOO Z9s की स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स होगी, जबकि iQOO Z9s Pro की स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी। 

और पढ़िए  सिर्फ 8,999 रुपये में मिलने वाला है POCO M6 PRO 5G इस ₹10000 के निचे वाला फ़ोन की फीचर्स आपको चौका देगी

इन दोनों फोनो में आपको Sony LYT 600 का 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा और सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 4K रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट मोड जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा, AI Erase और AI Photo Enhance फीचर्स भी दिए गए हैं। iQOO Z9s Pro में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा।

प्रोसेसर की बात करे तो iQOO Z9s 5G में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट का उपयोग किया गया है जबकि iQOO Z9s Pro में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। पर ये बता दू की ये दोनों प्रोसेसर ही बहत पावरफुल है जिसके मदद से आप कोई भी भरा भरकम गेम या App बहत स्मूथली चला पाएंगे। 

इन दोनों फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज होगा। यह स्टोरेज UFS 3.1 टाइप का है, जिससे डाटा रीड और राइट स्पीड बहुत तेज होती है। इसके अलावा, फोन में LPDDR5 रैमहोने वाला है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को और भी स्मूथ बनाएगा।

और पढ़िए  Xiaomi 15 सीरीज के कैमरा फीचर्स का धमाकेदार खुलासा!

iQOO Z9s 5G में बैटरी की क्षमता 5500mAh है, जो लंबी अवधि के लिए फोन को पावर देती है। इसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में, यह Android 14  पर आधारित iQOO UI पर चलता है और इसमें ड्यूल स्पीकर सिस्टम भी है और iQOO Z9s Pro में बैटरी की क्षमता 5500mAh है, लेकिन इसमें 67W या 80W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा हो सकती है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जायेगा। सॉफ्टवेयर के मामले में, यह भी Android 14 पर आधारित iQOO UI पर चलने वाला है।  

iQOO ने अभी तक iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दोनों फोन की कीमत भारत में ₹25,000 से कम होने की संभावना है। ये सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को भारतीय बाजार में एक मजबूत विकल्प बनाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो एक पावरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश में हैं।


Spread the love