किया आप भी जानना चाहते है की अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें , आप सही जगा में अईहे। कभी कभी ऐसे गेम और अप्प हमें अच्छा लगता है लेकिन उसे इनस्टॉल नहीं कर पते या फिर फ़ोन में दिए गए अप्प स्टोर में उस गेम या अप्प उपलब्ध नहीं रहता जो की गूगल प्ले स्टोर में रहता है और दुःख की बात तब अति है जब हम देखते है फ़ोन में प्ले स्टोर ही नहीं है। दुनिया में बहत सरे अप्प्स हे जो हमेसा आपके फ़ोन के अप्प स्टोर में नहीं उपलब्ध रहता उसके लिए प्लेस्टोरे की जरुरत परता है। पर सभी फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर नहीं रहता है इसके लिए आपको प्ले स्टोर को डाउनलोड कारण परता है। तो चलिए आज जानते है apne phone me play store downlaod kaise करे और उसे इस्तेमाल कैसे करते है।
आज के समय के सभी फ़ोन प्ले स्टोर इनबिल्ड होता है। पर पुराने फोनो में इसे लेकर दिक्कत अत है। जिओ फ़ोन में भी प्ले स्टोर नहीं रहता है उसे डाउनलोड करना परता है। पर कोई बात नहीं अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं है तो आप हमारे दिए गए सरे स्टेप्स को फॉलो करे देखिये गए 100% आपका काम हो जायेगा। हम निचे दो पक्रिया के बारे में बताएँगे।
Table of Contents
मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने के दो तरीके यहाँ पे हमने बताया है एक ब्राउज़र के मदद से प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड कर सकते है और दूसरा अपने मोबाइल में उपलब्ध App Store से गुगुल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते है। चलिए अच्छे से एकदम बिस्तर से Step-by-step जान लेते है मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें । ध्यान रखे सिर्फ प्ले स्टोर डाउनलोड करने सही नहीं होगा उसे कैसे इस्तेमाल करना है और प्ले स्टोर के मदद से कैसे गेम्स और एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड करेंगे उसे भी जानना बहत जरुरी है जो हमने निचे आपके लिए बता दिए।
#1: पहला तरीका
प्ले स्टोर आमतौर पर सभी एंड्रॉइड फोन में पहले से इंस्टॉल रहता है, लेकिन यदि किसी कारणवश आपके डिवाइस में प्ले स्टोर नहीं है, तो आप इसे हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं:
- आपको पहले अपने फ़ोन के अप्प स्टोर को ओपन करलेना है
- उसके बाद उस अप स्टोर में search ऑप्शन में लिखना है play store
- अब आपको google paly store दिख जायेगा उसे क्लिक करदेना है
- अब “install” या “Download” पर क्लिक करदेना है।
- डाउनलोड हो जाने के बाद Install का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करके प्ले स्टोर इनस्टॉल कर लेना है।
- ऐसे आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हो।
- इनस्टॉल होनेके बाद आपको sign in करलेना है आपके जीमेल के द्वारा और अपने फ़ोन में प्ले स्टोर आराम से इस्तेमाल कीजिये।
- प्ले स्टोर में लाखो हजारो गेम्स और एप्लीकेशन है उसे डाउनलोड करे मजे उठाये।
#2: दूसरा तरीका
अगर आपके अप्प स्टोर में प्ले स्टोर नहीं दिखा रहा या फिर डाउनलोड नहीं होरहा तो फिर आप आपके फ़ोन का ब्राउज़र को ओपन करे अगर गूगल क्रोम है उसे भी ओपन कर सकते है।
अब google.com खुलिये या लिख के सर्च करे।
उसके सर्च बॉक्स में लिखे “Google Play Store APK download” और Go या search कर दीजिये
अब आपके सामने बहत सरे वेबसाइट आजाये गा उसमे से आपको किसी authentic website जैसेकि ApkMirror, Apkpure, Up To Down से प्ले स्टोर को डाउनलोड करलेना है।(ध्यान रखे किसी गलत वेब्सीटेस से प्ले स्टोर को मत डाउनलोड करना है)
डाउनलोड होने के बाद उस apk फाइल को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करलेना है।
इनस्टॉल होने के बाद ओपन का ऑप्शन दबा के उसे ओपन करलीजिये।
अब अपने gmail से sign in करके अपने फ़ोन में प्ले स्टोर का इस्तेमाल करे और अच्छे अच्छे गेम्स और अप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
अपगर आपके प्ले स्टोर की apk File को या फिर कई तरीके की APK फाइल इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत आरहा है या App Not Install दिखा रहा है तो आपको आपके फ़ोन में Unknown Sources setting या Install unknown apps को enable करना पड़ेगा।
Install Unknown Apps Setting को Enable कैसे करें
यदि आपको प्ले स्टोर के अलावा किसी और Sources से Apk File या ऐप इंस्टॉल करना है, तो आपको अपने फोन में Unknown Sources setting या Install unknown apps को इनेबल करना पड़ेगा। यहाँ जानिए इसे कैसे करें:
Android 8.0 (Oreo) और उसके बाद के वर्ज़न में:
- अपने फोन की सेटिंग्स ऐप खोलें।
- “Apps & notifications” ऑप्शन को चुनें।
- “Advanced” पर टैप करें और फिर “Special app access” पर जाएं।
- “Install unknown apps” ऑप्शन को चुनें।
- उस ऐप (जैसे कि ब्राउज़र) को चुनें जिससे आप एपीके फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं।
- “Allow from this source” स्विच को ऑन कर दें।
Android 7.0 (Nougat) और उसके पहले के वर्ज़न में:
- अपने फोन की सेटिंग्स ऐप खोलें।
- “Security” ऑप्शन को चुनें (कभी-कभी इसे “Lock screen and security” भी कहा जाता है)
- “Unknown sources” ऑप्शन को खोजें और उसे इनेबल करें।
- एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको कन्फर्म करना होगा कि आप अननोन सोर्सेज से ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं। इसे कन्फर्म करें।
अगर आपका फ़ोन अपडेटेड वर्शन में है मतलब android 10 में तो आपको इनस्टॉल करने के बक्त एक Harmful का मस्सगे सो करे गा उसमे Download anyway करके आप डाउनलोड कर सकते है पर ये आपका निजी फैसला होगा आप डाउनलोड करना चाहते है या नहीं।
बस इतना ही! अब आप किसी भी अननोन सोर्स से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह सेटिंग बदलने के बाद आपको केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने चाहिए ताकि आपके फोन की सुरक्षा बनी रहे।
अपने गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे
वासे तो सभीके फ़ोन में प्ले स्टोर internet कनेक्शन या wifi के साथ कनेक्ट होते ही ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है इसे आप मैन्युअली नहीं कर सकते पर आप अपने ब्राउज़र से गूगल प्ले स्टोर का अपडेटेड वर्शन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। अगर आप प्ले स्टोर में किसी अप्प का अपडेट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए आपको पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप खोलें।
- ऊपर बाएं कोने में तीन लाइनों वाले आइकन पर टैप करें या नीचे के “माय ऐप्स एंड गेम्स” पर जाएं।
- “My Apps and Games” में जाकर चेक करें कि प्ले स्टोर के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं।
- अगर अपडेट उपलब्ध है, तो “Update” बटन पर टैप करें और प्ले स्टोर को अपडेट होने दें।’ऊपर बाएं कोने में तीन लाइनों वाले आइकन पर टैप करें या नीचे के “माय ऐप्स एंड गेम्स” पर जाएं।
- “माय ऐप्स एंड गेम्स” में जाकर चेक करें कि प्ले स्टोर के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं।
- अगर अपडेट उपलब्ध है, तो “अपडेट” बटन पर टैप करें और प्ले स्टोर को अपडेट होने दें।
जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें:
पहले आपको ये जानना होगा के जियो फोन एक KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है और इसमें प्ले स्टोर पहले से उपलब्ध नहीं रहता डाउनलोड करना परता है। हालांकि, आप जियो ऐप स्टोर (JioStore) का उपयोग करके कई तारा के ऐप्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं पर अगर आप अपने जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर को डाउनलोड करना कहते है तो निचे हमने आपके लिए कुछ तरीका बता दी है।
- अपने जियो फोन में मेन्यू खोलें और JioStore ऐप को खोजें और ओपन कीजिये।
- अब आपको सके सर्च बार में गूगल प्ले स्टोर लिख के सर्च कीजिये
- अब आपको गूगल प्ले स्टोर दिख जाये गा उसे डाउनलोड करे और इनस्टॉल कर लीजिये। (अगर आपको प्ले स्टोर नहीं दिखाई दे रहा है तो हमारे दिए गए दूसरे तरीके का इस्तेमाल करे APK फाइल डाउनलोड करके)
- डाउनलोड करने के बाद आपने जीमेल से सिग्निन करके प्ले स्टोर का मजा ले।
तो आज हमने आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने का सरे तरकीबे बता दिया है हमारे दिए गए सरे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे और अपने फ़ोन में प्ले स्टोर को डाउनलोड करे। फिरभी कोई दिक्कत आरही है तो जरूर हमें कमेंट के द्वारा बताये या फिर कांटेक्ट करे और अगर आपका काम अच्छेस हो गया है या आप इस पोस्ट से नया कुछ सीखे तो अपने दोस्तों के इसे facebook whatsapp और instagram पर शेयर करे। और भी बहत सरे असेही जानकारी के लिए हमारे facebook, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है।
धन्यवाद !