कहा गया Micromax के मोबाइल्स! जानिए हिंदी में

Spread the love

क्या आपने कभी सोचा है, कहा गए Micromax के मोबाइल्स? एक समय था जब Micromax ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा था। सस्ते दामों में बढ़िया फीचर्स के साथ ये मोबाइल्स हर किसी की पसंद बन गए थे। लेकिन आज ये नाम शायद ही किसी की जुबान पर आता हो।

वह दिन थे जब भारत के हर गली-मुहल्ले में Micromax के मोबाइल्स की धूम थी। हर कोई इसे खरीदना चाहता था। बसों में, ट्रेनों में, कॉलेज के कैंटीन में, चाय की दुकान पर – हर जगह Micromax का जलवा था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। धीरे-धीरे ये मोबाइल्स बाजार से गायब होने लगे, मानो हवा में उड़ गए हों।

और पढ़िए  Android 15 Update Beta 2 कोनसी मॉडल्स पे आरही है और किया किया नया फीचर्स होगा

Micromax के गायब होने की की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। पहले तो चाइना कंपनियों का दबदबा बढ़ा और उन्होंने बाजार पर कब्जा जमा लिया। उनकी सस्ते और दिलचस्प मोबाइल्स ने भारतीय ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं दूसरी ओर, Micromax अपनी तकनीक और डिजाइन में पीछे रहता गया। Micromax ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझने में देर कर दी।

साल 2020 में Anti-china सेंटीमेंट बार रहा था तो मिक्रोमक्स के पास एक और मौका आगया और इन्होने सोचा फिरसे मार्किट में बापस अनेकी और एक नया ब्रांड लांच किया “IN” नामका। मिक्रोमक्स ने “IN 1” नामका एक मॉडल मार्किट में लाया पर 2021 में इस फ़ोन को खरीदने वाले यूजर कम्प्लेन करने लगे के इस फ़ोन का बैटरी बहत जल्दी काम हो जारहा है और कही कही पे बैटरी ज्यादा गरम होने के बजे से फूल भी गए थे। इनके सरे यूजर सोशल मीडिया पे कम्प्लेन डाला पर मिक्रोमक्स के तरफ से कोई भी सुझाब या रिप्लाई नहीं आया। और एक चमका दिनी बात ये है की मिक्रोमक्स ने अभी तक कोई भी 5G फ़ोन लांच नहीं किया यही सब करने के बजे से भी मिक्रोमक्स इंडियन मार्किट में बाप्सी नहीं कर पाए।

और पढ़िए  Ai Photo Kaise Banaye? AI से अपना फोटो कैसे बनाएं जानिए Step By Step

और फिर, जैसे किसी गुमनाम नायक की तरह, Micromax ने वापसी की कोशिश की। उन्होंने नए मॉडल्स लांच किए, बेहतर फीचर्स और किफायती दामों के साथ। लेकिन शायद समय उनके पक्ष में नहीं था। बाजार की प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ चुकी थी कि Micromax का जलवा फिर से कायम नहीं हो सका।

तो, मित्रों, यह है कहानी Micromax के मोबाइल्स की। एक समय का सितारा, जो अचानक से धुंधला हो गया। लेकिन कौन जानता है, हो सकता है कि किसी दिन Micromax फिर से अपने पुराने स्वर्णिम दौर में लौट आए। आखिरकार, भारतीय बाजार में कुछ भी हो सकता है, और हमें तो सिर्फ इंतजार करना है उस दिन का, जब फिर से कोई कहेगा, “ये देखो, मेरा नया Micromax मोबाइल!”

और पढ़िए  Snapdragon 7s Gen 3 Launch: इस प्रोसेसर के साथ आने वाले है कुछ बाहुबली Smartphones

Spread the love

Leave a Comment