आने वाले अगले हफ्तों में कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन बाजार में Launch होने वाले हैं। उनमेसे Infinix GT 20 Pro और Realme GT 6T फ़ोन्स 21 और 22 मई को भारत में लॉन्च हो रहे हैं। और अब, Xiaomi का लोकप्रिय Sub-Brand Poco बाजार में अपनी Poco F6 सेरिसे के दो मॉडल लांच करने वाला है। कहा जा रहा है कि Poco F6 और Poco F6 Pro मॉडल अगले हफ्ते में इंडिया में लॉन्च होने जारहा है। आइए विस्तार से जानते हैं आने वाले Poco फोन की Launch Date और सभी Features।
Poco F6 और Poco F6 Pro 5G फोन की Launch Date
Poco अपने Official सोशल मेडिया हैंडल (@POCOGlobal) से ये चीस खुलासा किया है की आने वाले 23rd May दोपहर 4:30 PM एक Launch Event में इन दोनों फ़ोन की Launch Date और Features के बारे में जानकारी देंगे। वैसेभी Poco ने अपनी Poco F6 मॉडल को इंडिया में लांच होने की पुस्टीकरण कर चूका है लेकिन Poco F6 Pro के इंडिया में लांच होने की खबर अभी स्पस्ट नहीं है।
हालाँकि Poco ने इन दोनों फोनो की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ खुलासा नहीं किआ है पर फ्लिपकार्ट में इन दोनों फोनो की एक टीज़र में पता चलता है की ये दोनों फ़ोन Redme Turbo 3 मॉडल का एक अपग्रेड वर्शन होने वाला है और एंडॉयड वर्शन Redme K70 मॉडल की तरहा शामे होने वाला है।
Poco F6 5G Features and Specification
- Poco F6 Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट और 3.2 GHz, Octa Core Processor के साथ आने बाला है।
- इस फ़ोन में आपको 12GB राम और 256 GB Inbuilt Memory के साथ आने वाला है।
- इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera OIS के साथ और 16 MP Front Camera रहने बाला है।
- इसमें 6.67 inch, का OLED Screen Display मिले गा 120Hz के Refresh Rate के साथ। इसमें 4000 Nits का बहती ज्यादा Bright Display देखनेको मिले गा।
- इसमें आपको Android 14 का Upgradable Version देखने को मिलेगा जिसमे कोई भी अतिरिक्त Ads और apps देखने को नहीं मिले गा।
- और इसमें 5000 mAh का बैटरी और 120W का sonic चार्जिंग मिलेगा जिसके मदद से आप लगभग 6-7 घंटे Constant Gaming कर पाओगे और 18 मिंट में फुल चार्ज कर पाएंगे ।
Poco F6 Pro 5G Features and Specification
- Poco F6 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset और 3.2 GHz, Octa Core Processor के साथ आने बाला है।
- इस फ़ोन में आपको 12GB राम और 256 GB Inbuilt Memory के साथ आने वाला है।
- इसमें 6.67 inch, का OLED Screen Display मिले गा 144Hz के Refresh Rate के साथ। इसमें 4000 Nits का बहती ज्यादा Bright Display देखनेको मिले गा।
- इसमें Sony IMX882 50 MP + 8MP Sony IMX355, OIS के साथ और 32 MP Front Camera रहने बाला है।
- इसमें आपको Android 14 का Upgradable Version देखने को मिलेगा जिसमे कोई भी अतिरिक्त Ads और apps देखने को नहीं मिले गा।
- और इसमें 5000 mAh का बैटरी और 120W का Sonic चार्जिंग मिलेगा जिसके मदद से आप लगभग 6-7 घंटे Constant Gaming कर पाओगे और 18 मिंट में फुल चार्ज कर पाएंगे ।
Poco F6 और F6 Pro 5G फोन की Price
इन दोनों फ़ोन की इंडिया में कितना Price होने वाला है उसका कन्फर्मेशन अभीतक नहीं मिला है पर अनुमान की जारहा है की इंडिया में इन दोनों मॉडल Poco F6 5G फोन की Price लगभग Rs 32999 से Rs 35999 के अंदर होने वाला है और F6 Pro 5G फोन की Price लगभग Rs 36999 से Rs 38999 के अंदर होने वाला है । और Flipkart में Pre-Booking में आपको कुछ Discount भी देखने को मिल सकता है।