Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare – पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

नमस्कार! आज हम जानेंगे की Aadhar card me mobile number kaise check kare ऑनलाइन, और इससे जुड़े सारा कुछ। कभी कभी हम जब कही पे आधार कार्ड को इस्तेमाल करते है जैसे की सरकारी वेबसाइट पर तब हमें ये पता नहीं रहता की अपने आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ है, तो आज से चिंता करने की कोई जरुरत नहीं किउंकि आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की आप कुछ स्टेप्स से कैसे अपना आधार से जुड़ा नंबर चेक कर सकते है पर इससे पहले ये बहत जरुरी है की आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। तो आइये जानते है इससे जुड़े हुए सारा कुछ।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare Online

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करना अभी टाइम में बहती आसान है हर कोई इसे कर सकता है यो अपने लैपटॉप या फ़ोन से। तो आइये जानते है आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर कैसे चेक करे step-by-step

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र ओपन करलेना है।
  • अब आपको My Aadhar के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर चले जाना है।
  • उसके बाद होम पेज में ही थोड़ा निचे स्क्रॉल करके आनेके बाद आपको Aadhaar Services करके ऑप्शन में क्लिक करदेना है।
  • अब आपको “Verify Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल करके निचे चले आना है और “Check Aadhaar Validity” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको उस आधार कार्ड की नंबर को एंटर करना है जिसका मोबाइल नंबर चेक करना चाहते है।
  • आधार कार्ड नंबर एंटर करने के बाद यंहा पर दिए गए Captcha Code को सही से टाइप करके “Proceed” बटन पर क्लिक करदेना है।
  • इससे आपका आधार वेरिफकशन कम्पलीट भी हो जायेगा और आपको उस आधार से ज़ुरा हुआ मोबाइल नंबर का लास्ट ३ अंक देखने को मिल जायेगा जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे की आपके आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक होया हुआ है।

Mobile Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

तो आपको आधार कार्ड में कोनसा नंबर लिंक है ये तो पता चल गया आइये अब जानते है की मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन step-by-step

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम बरवसेर में आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर चले जाना है।
  • उसके बाद अपने भासा को चुने अगर आप हिंदी चुन रहे है तो आगे आपको समझने में आसानी होने वाला है।
  • अब होम पेज ओपन होने के बाद थोड़ा निचे के तरफ स्क्रॉल करना है और “आधार सेवाएँ” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद “आधार सत्‍यापित करें” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको “डाउनलोड आधार“(Download Aadhaar) ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदेना है।
  • अब आपको अपना आधार नंबर टाइप कर देना है और निचे दिए गए कॅप्टचा कोड(Captcha Code) को सही से एंटर कर देना है।
  • आधार नंबर और कॅप्टचा(Captcha) एंटर करने के बाद “सेंड ओटीपी” (Send OTP) बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे टाइप करके “वेरिफाई एंड डाउनलोड” (Verify and Download) बटन पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
और पढ़िए  Instagram Pe DM Ka Matlab | Instagram पे DM का मतलब

डाउनलोड किये गए आधार कार्ड को देखने के लिए आपको एक पासवर्ड माँगा जायेगा और यो पासवर्ड होगा आपका नाम का पहला 4 अक्सर कैपिटल में और जन्म साल का 4 डिजिट, उदाहरण के लिए आपका नाम है SURESH KUMAR और आपका जन्म साल है 1990 तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा SURE1990।

Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Jode

अगर आप किसी बैंक पे जाकर या लम्बी लाइन पे खरे रहकर आपने मोबाइल नंबर आधार से जोड़ना नहीं चाहते है तो हम आपको आज बताएँगे की कैसे आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कर सकते है यो भी घर बैठे। आइये जानते है Step-by-step

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से India Post Payments Bank (IPPB) के वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद Service Request ऑप्शन के अंदर Non-IPPB Customer पर क्लिक करना है।
  • अब उसके अंदर आपको “SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बहत सरे ऑप्शन दिखेगा उसमे से “AADHAAR – MOBILE UPDATE” ऑप्शन टिक कर देना है।
  • उसके बाद निचे दिए गए फॉर्म को अच्छे से सही जानकारी के साथ भरे जैसे की Mr/ms, First Name, Last Name, Mobile No., Email, Address First Line, Address Second Line,Pin Code, Nearest Post Office, Select an Option, Linked IPPB Branch, Division, Region, Circle, State, Any specific request में आप Aadhar Card Mobile No Link।
  • ये सरे डिटेल्स भरे के बाद निचे I agree to terms & conditions पर टिक कर देना है।
  • अब निचे एक Captcha Code दिखेगा उसे अच्छे से टाइप करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Your Submission has been successful! लिख कर आ जायेगा मतलब अब कुछ दिनों के अंदर आपके घर में सरकारी अधिकारी जाके आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर देंगे।
aadhar card mobile link form

अगर आप इस पक्रिया का इस्तेमाल करते है तो आपको बैंक पर जाके बरी लाइन पे खरा रहना नहीं पड़ेगा घर बैठे ही आप अपना आधार कार्ड मोबाइल नुम्बे जोड़ पाएंगे। अगर आपको इस पक्रिया में कोई दिक्कत आरहा हो तो आप आपने नज़दीकी बैंक से जेक करवाना पड़ेगा।

Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Kare

हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं या नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर पहले लिंक था, वो अब बंद हो चुका है या खो गया है, या आप किसी कारण से उसे बदलना चाहते हैं, तो चिंता न करें! आप घर बैठे ही यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया से आप नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं या पुराने को बदल सकते हैं, दोनों के लिए एक ही स्टेप्स हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है:

1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। इसके लिए अपने ब्राउज़र में “India Post Payment Bank Personal” सर्च करें। जैसे ही वेबसाइट खुलेगी, आपको एक इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें Personal नाम का एक ऑप्शन होगा।

और पढ़िए  अपने फोन को फिर से तेज करने के 5 आसान तरीके

2. सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन चुनें

अब आपको सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद, आपको IPPB Customer वाला ऑप्शन चुनना है। यहां से आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

3. आधार मोबाइल अपडेट ऑप्शन सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको आधार मोबाइल अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। यह ऑप्शन चुनें। चाहे आपको मोबाइल नंबर बदलना हो या नया नंबर लिंक करना हो, दोनों के लिए यही ऑप्शन काम आएगा।

4. पर्सनल डिटेल्स भरें

अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। सबसे पहले, आपको Salutation चुनना होगा (Mr., Mrs. या Ms.), फिर अपना पहला नाम और अंतिम नाम डालें। इसके बाद, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें। ईमेल आईडी ऑप्शनल है, लेकिन इसे भरना अच्छा रहेगा।

5. पता और पिन कोड डालें

इसके बाद, आपको अपना वर्तमान पता और पिन कोड भरना है। यह वही पता होना चाहिए जहां आप इस समय रह रहे हैं। चाहे आप अपने गांव से किसी शहर में रह रहे हों या वर्तमान में किसी अन्य जगह पर रह रहे हों, सही जानकारी डालें।

6. नजदीकी पोस्ट ऑफिस और अन्य डिटेल्स भरें

आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का चयन करना होगा। पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट करने के बाद, आपका Division, Region, Circle, और State की जानकारी अपने आप भर जाएगी।

7. स्पेसिफिक रिक्वेस्ट और कैप्चा भरें

अब आप अपनी स्पेसिफिक रिक्वेस्ट डालें, जैसे “I want to change my mobile number in Aadhar” या “I want to add a mobile number in my Aadhar.” इसके बाद Terms and Conditions को एक्सेप्ट करें और कैप्चा कोड सही से भरें।

8. डिटेल्स सबमिट करें

सारी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। यदि आपके क्षेत्र में यह सर्विस उपलब्ध है, तो आपके दिए गए पते पर IPPB का एक कर्मचारी आएगा और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने या जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करेगा। यदि यह सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार सेंटर जाकर यह काम करवाना होगा।

9. सर्विस फीस और अंतिम चरण

इस सेवा के लिए आपको एक छोटी सी लीगल फीस भी चुकानी होगी, जो कि ₹1 तक हो सकती है। इसके बाद, आपका काम पूरा हो जाएगा और आप बिना कहीं जाए अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा सकेंगे या नया नंबर लिंक कर सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. मैं कैसे पता कर सकता हूँ कि मेरे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है?

  • आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाकर “Verify Aadhaar” के माध्यम से अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपको मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक दिखाई देंगे।

2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने के क्या फायदे हैं?

  • OTP आधारित सेवाओं का उपयोग करने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, जैसे आधार अपडेट, आधार डाउनलोड, और ई-केवाईसी।
और पढ़िए  SBI Me Application Kaise Likhe? - पूरी गाइड Hindi में

3. अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो मैं क्या कर सकता हूँ?

  • आप IPPB की वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं या नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर इसे अपडेट करवा सकते हैं।

4. क्या मैं ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदल सकता हूँ?

  • आप मोबाइल नंबर बदलने की रिक्वेस्ट IPPB की वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके बाद पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी आपके पते पर आकर आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस करेगा।

5. मोबाइल नंबर लिंक करवाने की प्रक्रिया में कितना समय लगता है?

  • आमतौर पर, IPPB के माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक करवाने में कुछ दिन लगते हैं, जब अधिकारी आपके घर आएंगे और प्रक्रिया पूरी करेंगे।

6. क्या मोबाइल नंबर बदलने के लिए मुझे कोई दस्तावेज़ चाहिए?

  • मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होती, लेकिन सही आधार नंबर और पहचान की पुष्टि के लिए अधिकारी आपके पुराने मोबाइल नंबर पर OTP भेजेंगे।

7. अगर मेरा पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो मैं नया नंबर कैसे जोड़ सकता हूँ?

  • आप IPPB की वेबसाइट के माध्यम से या आधार सेवा केंद्र जाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।

8. क्या मैं अपने आधार कार्ड को बिना मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकता हूँ?

  • नहीं, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो पहले उसे लिंक करवाना जरूरी है।

9. क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

  • हां, IPPB या आधार सेवा केंद्र में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है, जो ₹1 से ₹30 तक हो सकता है।

10. क्या मोबाइल नंबर आधार कार्ड में बदलने के बाद मुझे नए आधार कार्ड की जरूरत होगी?

  • नहीं, आपको नया आधार कार्ड नहीं चाहिए। आपका आधार नंबर वही रहेगा, बस अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

तो आज आपको पता चल गया की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करते है, इसे चेंज कैसे करते है और डाउनलोड कैसे करते है। अगर आपको इन सरे स्टेप्स को फॉलो करने में कोई भी दिक्कत आरहा हो तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने की कोसिस करेंगे। आप अपने नज़दीकी बैंक से जेक भी मस्वारा ले सकते है।

आधार कार्ड की कोई भी शिकायत करने के लिए आधार कार्ड की टोलफ्री नंबर १९४७(1947) या आप मेल कर सकते है help@uidai.gov.in इस पर।

अगर आपको इस लेख से कुछ अच्छा और नया जानने को मिला है तो आप इसे आपने दोस्त या करीबी से साँझा(Share) कर सकते है। और इसी तरह के हर दिन कुछ नया जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये। आप हमारे व्हाट्सप्प पर ज्वाइन हो सकते है उसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।

धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment